Laung Laachi: भारत का पहला गाना, जिसके व्यूज हुए 100 करोड़ से भी ज्यादा, आपने सुना ये पंजाबी गाना?
Laung Laachi Song पंजाबी गाना लॉन्ग लाची भारत का सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाले गाना बन गया है। इस गाने को 100 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। ...और पढ़ें
नई दिल्ली, जेएनएन। पंजाबी गाने काफी लोकप्रिय हो रहे हैं और इसी वजह से एक पंजाबी गाने ने एक ऐसा कमाल किया है, जो आजतक किसी भी गाने ने नहीं किया है। वह गाना है... 'लॉन्ग लाची'। दरअसल, यू-ट्यूब पर 'लॉन्ग लाची' ने धूम मचा रखी है और करीब 21 महीनों में सबसे ज्यादा व्यूज वाला गाना बन गया है। आपको बता दें कि इस गाने को अभी तक 100 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है।
बताया जा रहा है कि यह भारत का पहला ऐसा गाना है, जिसे यू-ट्यूब पर 100 करोड़ व्यूज मिले हैं। भारत के कई ऐसे गाने हैं, जिन्हें करोड़ों व्यूज मिले हैं, लेकिन इस मुकाम तक कोई भी गाना नहीं पहुंचा है। यह फिल्म 'लॉन्ग लाची' का गाना है, जिसमें एमी वीर्क, नीरू बाजवा और अमरदीप सिंह अहम भूमिका में हैं। गाने को अमन जय ने कंपोज किया है और हरमनजीत ने लिखा है और गुरमीत सिंह ने म्यूजिक दिया है।
इस गाने को पिछले साल 21 फरवरी को अपलोड किया था और दो साल होने से पहले ही गाना मील का पत्थर साबित हुआ है। इस गाने के रिकॉर्ड बनाने पर टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन भूषण कुमार ने खुशी जाहिर की है और वो इस सफलता से काफी खुश हैं। वहीं गाने के कंपोजर गुरमीत ने कहा कि कि यह बड़ी उपलब्धि है और मैं इस गाने को कंपोज कर गौरवांवित महसूस कर रहा हूं।
बता दें कि इस ट्रैक पर कई डांस भी वायरल हो चुके हैं और यू-ट्यूब पर कई चैनल से भी इस गाने को शेयर किया गया है। इसे सिर्फ पंजाब ने ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लोगों ने पसंद किया है और इस वजह से गाने के व्यूज 100 करोड़ के पार पहुंच पाए हैं। वैसे गाना रिलीज करने वाली कंपनी टी-सीरीज भी सब्सक्राइब में दुनिया में पहले स्थान पर है और सबसे ज्यादा लोगों ने टीसीरिज को सब्सक्राइब किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।