Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Laapataa Ladies Trailer: 'लापता लेडीज' का ट्रेलर इस तारीख को होगा रिलीज, सामने आया फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sun, 21 Jan 2024 08:53 PM (IST)

    Laapataa Ladies Trailer Date आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फिल्म लापता लेडीज पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। पहले इसकी रिलीज डेट में बदलाव किया गया था। हालांकि अब इसके ट्रेलर रिलीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि लापता लेडीज का ट्रेलर इसी महीने रिलीज किया जा सकता है।

    Hero Image
    कब रिलीज होगा लापता लेडीज का ट्रेलर (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Laapataa Ladies Trailer Date: किरण राव सालों बाद फिल्म इंडस्ट्री में निर्देशक के तौर पर वापसी करने जा रही हैं। बीते साल उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' का टीजर जारी किया गया था, जिसके बाद से ही फैंस इसके ट्रेलर और रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इसके ट्रेलर को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब रिलीज होगा लापता लेडीज का ट्रेलर

    पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, किरण राव और आमिर खान की फिल्म 'लापता लेडीज' की टीम आने वाले मंगलवार यानी 24 जनवरी, 2024 को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले इसकी नई रिलीज डेट का भी एलान किया गया था, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया था।

    यह भी पढ़ें: समधन संग Aamir Khan के डांस से इमोशनल स्पीच तक, Ira Khan ने नुपूर शिखरे के साथ शादी का अनदेखा वीडियो किया शेयर

    कब रिलीज होगी फिल्म

    आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी यह फिल्म पहले 5 जनवरी, 2024 को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, किसी वजह से इसे टाल दिया गया। इसके बाद मेकर्स ने इसकी नई रिलीज डेट का एलान किया। अब यह फिल्म आने वाली 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jio Studios (@officialjiostudios)

    क्या दिखाया गया था इसके टीजर में

    2023 में रिलीज किए गए इसके टीजर में दो दुल्हनों की कहानी देखने को मिलती है, जो ट्रेन ट्रेवल के दौरान खो जाती हैं। इसके बाद उनके पति पुलिस स्टेशन में जाकर उनकी लापता होने की रिपोर्ट लिखवाते हैं।

    इसके बाद पुलिस वाले के किरदार में जब एक्टर रवि किशन उनसे उनकी पत्नी की फोटो मांगते हैं, तो वो उन्हें शादी की फोटो देते हैं। जिसे देख अभिनेता चौंक जाते हैं, क्योंकि उसमें लड़की घूंघट में है। अब देखना ये होगा कि दुल्हन मिलती है या नहीं।

    ये स्टार आएंगे नजर

    इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम, नितांशी गोयल और रवि किशन सहित कई कलाकार शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Ira Khan की रिसेप्शन पार्टी में क्यों नहीं शामिल हुई आमिर की एक्स वाइफ Kiran Rao, एक्टर ने खुद बताई वजह