Kuttey Twitter Review: अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' से नाखुश नजर आए दर्शक, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
Kuttey Twitter Review अपने नाम को लेकर चर्चा बटोरने वाली अर्जुन कपूर और तब्बू स्टारर फिल्म कुत्ते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है लेकिन एक्शन और ड्रामा से भरपूर ये फिल्म दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम नजर आ रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Kuttey Twitter Review: अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते अपने नाम को लेकर लगातार चर्चा बटोर रही है। शुक्रवार को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर दर्शक कुत्ते को लेकर अपना अनुभव शेयर कर रहे हैं। ज्यादातर दर्शक फिल्म से नाखुश नजर आ रहे हैं। अगर आप भी फिल्म देखने की सोच रहे हैं तो टिकट खरीदने से पहले एक बार ट्विटर रिव्यू यहां जरूर पढ़ लें।
यह भी पढ़ें- Kuttey Film Review: अर्जुन कपूर और तब्बू की फिल्म का नाम 'कुत्ते', पर कहानी में 'वफादारी' नदारद
एंटरटेनमेंट फैक्टर की है कमी
फिल्म की रिव्यू करते हुए एक यूजर ने कहा, "कुत्ते में एंटरटेनमेंट फैक्टर की कमी है। फिल्म एक अच्छा अंत दिखाने में असफल है, कमजोर स्क्रीनप्ले राइटिंग इसे बेकार बना देता है। एक्टर्स अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं लेकिन स्क्रिप्ट से ऊपर उठना असंभव है। ट्रेलर जितना ही निराशाजनक। बीजीएम और सिनेमेटोग्राफी अच्छी है।"
निराश हुए दर्शक
कुत्ते को लेकर अपनी निराशा जताते हुए एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा, "अगर कुत्ते कोर्ट में मानहानी का केस कर सकते तो फिल्म कुत्तें पर जरूर केस होना चाहिए। हालांकि, हम कुत्ते को सिर्फ बायकॉट कर सकते हैं, पूरा बॉलीवुड बायकॉट करो।"
बायकॉट की उठी मांग
कुत्ते में अर्जुन कपूर और तब्बू पुलिस की भूमिका में हैं। एक्टर के किरदार पर नाराजगी जताते हुए एक यूजर ने लिखा, "पुलिस दिन रात एक करके समस्त नागरिकों की रक्षा करती है, तुम अच्छा चरित्र तो सामने नही ला सकते, तो बुरा क्यों दिखाते हो।"
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
कुत्ते के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अर्जुन कपूर, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज, तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा और नसीरुद्दीन शाह जैसे दमदार कलाकार शामिल हैं। वहीं, फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज कर रहे हैं, यह उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है। कुत्ते का निर्माण लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। वहीं, फिल्म को भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म का म्यूजिक भी विशाल भारद्वाज ने ही तैयार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।