Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kuttey: अर्जुन कपूर ने फिल्म ‘कुत्ते’ में अपने किरदार पर की बात, कहा- गेम चेंजर साबित हो सकता है किरदार

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2022 05:05 PM (IST)

    Kuttey अर्जुन कपूर और तब्बू अभिनीत फिल्म कुत्ते जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। अब अर्जुन कपूर ने फिल्म में अपने पुलिस आधिकारी के किरदार को लेकर बात की है और बताया कि उनका ये किरदार उनके करियर में गेम चेंजर साबित हो सकता है।

    Hero Image
    Kuttey: Arjun Kapoor talked about his character in film Kuttey.

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक्शन से भरपूर अर्जून कपूर की फिल्म 'कुत्ते' अगले साल लोगों का भरपूर मनोरंजन के लिए तैयार है। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से फैंस फिल्म देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। अब अर्जुन कपूर ने फिल्म की रिलीज से पहले अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की है और बताया है कि पर्दे पर एक पुलिस वाले की भूमिका निभाना मेरे लिए लकी चार्म है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझे खुशी होगी

    समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार अर्जुन कपूर ने अपने किरदार के बारे में बोलते हुए कहा, अगर एक पुलिस वाले की भूमिका निभाना मेरा लकी चार्म है तो मुझे निश्चित रूप से बहुत खुशी होगी।ष संदीप और पिंकी फरार में एक पुलिस वाले का किरदार निभाने पर मुझे लोगों का खूब प्यार मिला था। इसलिए अगर मुझे कुत्ते के किरदार के लिए वहीं सम्मान मिलता है तो मुझे खुशी होगी।

    मेरे मन में पुलिस का सम्मान

    अभिनेता ने आगे कहा, मुझे लगता है कि एक पुलिस वाले की भूमिका निभाना मेरे लिए करियर के लिए एक गेम चेंजर हो सकता है। मैं एक छोर पर निलंबित पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है, लेकिन मुझे लगता है कि दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए वर्दी को अच्छे किरदार में दिखाना चाहिए। क्योंकि हमारे पुलिसकर्मी लगातार बिना शर्त के हमारी सुरक्षा कर रहे हैं और मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

    ऐसी होगी फिल्म की कहानी

    आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अर्जुन कपूर एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आने वाले हैं, जबकि एक्ट्रेस तब्बू एक कपर्ट महिला पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं, राधिका मदान एक कॉलेज स्टूडेंट का रोल निभाती हुई दिखाई देंगी। फिल्म में कोंकण सेन शर्मा और नसीरूद्दीन शाह भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है।

    इस दिन रिलीज होगी कुत्ते

    आपको बता दें कि इस फिल्म में बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज अपने बेटे आसमान भारद्वाज को लॉन्च कर रहे हैं। ये आसमान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है, जिसका वो निर्देशन कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Chakda Xpress: अनुष्का शर्मा ने पूरी की चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग, अभिनेत्री ने झूलन गोस्वामी का किया धन्यवाद