Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chakda Xpress: अनुष्का शर्मा ने पूरी की चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग, अभिनेत्री ने झूलन गोस्वामी का किया धन्यवाद

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2022 03:51 PM (IST)

    Chakda Xpress अनुष्का शर्मा ने अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग को पूरा कर लिया है। फिल्म के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग के मौके पर खुद झूलन गोस्वामी सेट पर मौजूद थी जिसके लिए अभिनेत्री ने उनका धन्यवाद किया है।

    Hero Image
    Chakda Xpress: Anushka Sharma wrap up shooting of Chakda xpress.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Chakda Xpress: पीके, सुल्तान, रब ने बना दी जोड़ी जैसी फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में खास मुकाम हासिल करने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म से अनुष्का लंबे वक्त बाद स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं। अब जानकारी आ रही है कि एक्ट्रेस ने अपनी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा कर दी है। इन तस्वीरों में अनुष्का शर्मा के साथ पूर्व भारतीय खिलाड़ी झूलन गोस्वामी और निर्देशक प्रोसित रॉय केक काटते हुए दिख रहे हैं। तस्वीरों में अभिनेत्री सेट में पूरी टीम के साथ मस्ती करती देखी जा सकती हैं, जबकि एक अन्य फोटो में अनुष्का एक एंबुलेंस में लेटी हुई दिख रही हैं और उनके पास झूलन क्लैप बोर्ड लिए हुए बैठी हुई हैं। इन तस्वीरों को साझा कर एक्ट्रेस ने लिखा, चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी। साथ ही एक्ट्रेस ने झूलन गोस्वामी का धन्यवाद भी किया है।

    Chakda Xpress

    फैंस को है रिलीज डेट का इंतजार

    फैंस पहले ही अनुष्का शर्मा की इस फिल्म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब शूटिंग पूरी के बाद बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि मेकर्स जल्द ही इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर सकते हैं। झूलन गोस्वामी की बायोपिक है फिल्म प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित फिल्म चकदा एक्सप्रेस में विश्व क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज महिला गेंदबाजों में शामिल झूलन गोस्वामी की शानदार जर्नी को दिखाया जाएगा, जो अनगिनत बाधाओं के बावजूद सफलता की सीढ़ियां चढ़ने में कामयाब होती है और भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर अपना सपना भी साकार करती है।

    ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। आपको बता दें कि हाल ही में झूलन गोस्वामी ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला है।

    जीरो से लिया ब्रेक

    आपको बता दें, कि अनुष्का शर्मा को आखिरी बार साल, 2018 में रिलीज हुई शाह रुख खान की फिल्म जीरो में देखा गया था। इस फिल्म में अनुष्का ने शाह रुख खान और कटरीना कैफ के साथ मुख्य किरदार निभाया है। इस फिल्म में उन्होंने नासा की वैज्ञानिक आफिया का किरदार निभाया है। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से थोड़ा ब्रेक ले लिया।

    यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Death: 'किसी और लड़की के साथ शीजान का था अफेयर', तुनिषा की मां ने एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप