Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kushi Advance Booking: सामंथा रुथ और विजय देवरकोंडा स्टारर खुशी की शुरू हुई एडवांस बुकिंग, कल होगी रिलीज

    Kushi Advance Booking Open Now सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा पहली बार फिल्म खुशी के साथ बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म के गाने और ट्रेलर पहले ही हिट हो चुके हैं। अब दर्शक बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने एक अपडेट शेयर की है जो फिल्म की एडवांस बुकिंग से जुड़ी है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 31 Aug 2023 11:35 AM (IST)
    Hero Image
    Samantha Ruth Prabhu, Vijay Deverakonda Instagram Image

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kushi Advance Booking Open Now: साउथ के सुपरस्टार्स सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा अपने अगले प्रोजेक्ट खुशी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म के गाने और ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच छाए हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ के साथ नॉर्थ के दर्शक इस म्यूजिकल ड्रामा की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब खुशी की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है। मेकर्स ने फिल्म की टिकट बुक करने के लिए टिकट खिड़की खोल दी है। खुशी में पहली बार विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की जोड़ी को बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आई थी, इसके बाद से ही दर्शक फिल्म की रिलीज की राह देख रहे हैं।

    मेकर्स ने किया एलान

    म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म खुशी के मेकर्स ने बीते दिन इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म के एडवांस बुकिंग का एलान किया। पोस्ट में खुशी का नया पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की स्ट्रॉन्ग केमिस्ट्री दिखने को मिल रही है। खुशी के एडवांस बुकिंग की जानकारी देते हुए मेकर्स ने कैप्शन में कहा, "बड़े पर्दे पर सबसे खूबसूरत जोड़ी से मिलने और उनकी रिलेटेबल कहानी को देखने का वक्त आ गया है। खुशी की एडवांस बुकिंग खुल गई है।"

    कब रिलीज होगी फिल्म ?

    खुशी का डायरेक्शन शिव निर्वाण ने किया है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। वहीं, खुशी का प्रोडक्शन माइथ्री मूवी ने किया है। फिल्म शुक्रवार यानी 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की जोड़ी क्या कमाल करती है अब ये जल्द पता चलने वाला है। बता दें कि फिल्म को प्रमोशन के दौरान काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में खुशी से रिलीज के बाद शानदार ओपनिंग की उम्मीद की जा सकती है।