Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेटिंग रूमर्स के बीच Kusha Kapila ने Arjun Kapoor को दिया ये हैशटैग, वीडियो वायरल

    Updated: Sun, 11 Aug 2024 07:55 AM (IST)

    सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से अभिनय की दुनिया में कदम जमा रहीं कुशा कपिला (Kusha Kapila) किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। कुछ समय से उनका नाम बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ जोड़ा जा रहा है। डेटिंग रूमर्स के बीच कुशा कपिला से एक हालिया इंटरव्यू में अर्जुन के बारे में सवाल किया गया। जानिए उन्होंने क्या कहा।

    Hero Image
    अर्जुन कपूर के लिए कुशा कपिला ने दिया ये हैशटैग। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया स्टार कुशा कपिला (Kusha Kapila) अपने कॉमेडी वीडियोज के चलते पसंद की जाती हैं। साल 2020 में कुशा ने इन्फ्लुंसर से एक्ट्रेस बनने की जर्नी शुरू की थी। उनकी पहली फिल्म थी घोस्ट स्टोरीज (Ghost Stories)। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और सीरीज के जरिए अपनी पहचान बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मों और सीरीज में कदम जमाने के बीच कुशा कपिला अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर हेडलाइंस में जगह बनाती रही हैं। पिछले साल उन्होंने जोरावर अहलूवालिया से तलाक का एलान किया था। इसके बाद उनका नाम अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से जुड़ा। डेटिंग रूमर्स के बीच अब कुशा ने उन्हें एक हैशटैग दिया है।

    कुशा से मिला अर्जुन को ये टैग

    कुशा कपिला की लेटेस्ट वेब सीरीज लाइफ हिल गई (Life Hill Gayi) ओटीटी पर रिलीज हो गई है। वह सीरीज का प्रमोशन कर रही हैं। एक हालिया इंटरव्यू में उनसे अर्जुन कपूर के बारे में पूछ लिया गया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें हैशटैग दिया। फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत में जब कुशा से अर्जुन को एक हैशटैग देने के लिए कहा तो थोड़ा सोचने के बाद उन्होंने अर्जुन को '#कपूर' का टैग दिया। 

    यह भी पढ़ें- Kusha Kapila: 'मुझे 100 प्रतिशत बुली किया गया...', तलाक की खबर शेयर करने के बाद कुशा कपिला ने झेली नफरत

    View this post on Instagram

    A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

    कैसे उड़ी अर्जुन और कुशा के डेटिंग की खबर?

    अर्जुन कपूर और कुशा कपिला के डेटिंग की अफवाह पिछले साल करण जौहर के घर पर हुई पार्टी से उड़नी शुरू हो गई थी। करण की पार्टी में अर्जुन और कुशा को साथ देखा गया था, जिसके बाद लोग कयास लगाने लगे थे कि वे डेटिंग कर रहे हैं। हालांकि, कुशा ने अर्जुन के साथ अपनी डेटिंग की खबरों को खारिज कर दिया था, लेकिन एक्टर इस बारे में चुप्पी साधे हुए हैं। 

    मलाइका से अर्जुन के ब्रेकअप की खबर

    मालूम हो कि इन दिनों अर्जुन कपूर की मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। मगर अभी तक मलाइका या अर्जुन में से किसी ने भी ब्रेकअप की खबर को को ऑफिशियल नहीं किया है।

    यह भी पढ़ें- Arjun Kapoor से ब्रेकअप के बाद Malaika Arora मालदीव में एन्जॉय कर रही हैं वेकेशन, बिकिनी में शेयर कीं तस्वीरें