Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद Malaika Arora ने ट्रोलर्स के कमेंट को बताया घटिया, बोलीं - बुरा लगता है

    Updated: Sat, 10 Aug 2024 04:08 PM (IST)

    मलाइका अरोड़ा इस समय अपनी लाइफ में दो चीजों को लेकर फेमस हैं। एक अपनी फिटनेस और दूसरा अपनी लव लाइफ को लेकर। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी पोस्ट पर कमेंट्स को लेकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि उनको बहुत खराब लगता है जब कोई उनकी पोस्ट पर भद्दे कमेंट्स करता है। इससे उनका दिन खराब हो जाता है।

    Hero Image
    अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का ब्रेकअप

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा मूव ऑन करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। एक्ट्रेस पिछले दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही थीं। इसके बाद उन्हें पेरिस में ओलंपिक गेम्स एंजॉय करते देखा गया। जहां से उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर एक्टिव होने की वजह से एक्टर्स को कई बार भद्दे और गंदे कमेंट्स का भी सामना करना पड़ता है। हार्पर्स बाजार को दिए एक इंटरव्यू में मलाइका ने इसी पर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो इंटरनेट पर अपने बारे में कुछ खराब लिखा हुई देखती हैं तो उन्हें बहुत ही खराब लगता है।

    मलाइका का दिन खराब हो जाता है

    मलाइका ने कहा, 'कभी-कभी जब मुझे अपने बारे में कुछ भद्दा लिखा दिखाई देता है तो मैं मानती हूं कि मेरा दिन खराब हो जाता है। लेकिन में फालतू शोर को ब्लॉक करने से बेहतर हो जाती हूं। मैं खुद को मेंटली स्ट्रॉन्ग रखने पर बहुत काम करती हूं। मैं योग, मेडिटेशन पर ध्यान देती हूं। अच्छा खाना खाती हूं और समय पर सोना पसंद करती हूं।'

    यह भी पढ़ें: Arjun Kapoor से ब्रेकअप के बाद Malaika Arora मालदीव में एन्जॉय कर रही हैं वेकेशन, बिकिनी में शेयर कीं तस्वीरें

    लोग तारीफ भी करते हैं

    हालांकि, मलाइका ने इस बीच कुछ पॉजिटिव कमेंट्स पर भी बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी फिटनेस और स्टाइल की तारीफ भी करते हैं। एक्ट्रेस ने कहा, "जब कोई कहता है कि आप 48 साल की उम्र में भी कमाल लगती हैं तो यह मुझे बहुत अच्छा लगता है। मुझे नहीं लगता कि ये अपमानजनक है। ये तारीफ है।"

    एक्ट्रेस ने आगे कहा, "48 साल की उम्र में अगर मैं वैसी दिख रही हूं तो यह मेरी कड़ी मेहनत, समर्पण और फोकस की वजह से है। इसी का मुझे फायदा मिल रहा है। बहुत अच्छा लगता है जब कोई पूछता है,'ऐसे बने रहने के लिए आप क्या करते हैं?''

    यह भी पढ़ें: ब्रेकअप की खबरों के बीच इवेंट में इस तरह टकराए Malaika और Arjun, लेकिन नहीं की बातचीत