Kusha Kapila के फेक फेसबुक अकाउंट से हो रही ठगी, एक्ट्रेस ने फैंस के लिए शेयर किया अलर्ट
एक्ट्रेस कुशा कपिला ने अपने फैंस को एक फर्जी फेसबुक अकाउंट के बारे में चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि कोई उनके नाम का इस्तेमाल करके लोगों से ठगी कर रहा है। कुशा कपिला के फेक फेसबुक अकाउंट से पैसे मांगने के अनुरोधों को अनदेखा करने के लिए कहा है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देने वाले फैंस का शुक्रिया अदा किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर कुशा कपिला अक्सर चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया के जरिए वह फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी की जानकारी शेयरी करती हैं। भारत-पाक के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है और ऐसे में सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी भी खूब देखने को मिल रही है। अब एक्ट्रेस ने लोगों को उनके नाम के एक फर्जी फेसबुक अकाउंट को लेकर आगाह किया है।
कुशा कपिला ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक ऐसे फेसबुक अकाउंट की जानकारी दी, जो उनके नाम से चल रहा है और उसमें एक्ट्रेस की फोटो लगाई गई है। इस अकाउंट को 122K लोग फॉलो करते हैं और यह केवल तीन लोगों को फॉलो करता है। अकाउंट के बायो में लिखा हुआ था कि छोटा और बेवकूफ। एक्ट्रेस ने इसके बारे में अलर्ट जारी करते हुए फैंस को जानकारी दी है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- तलाक के 2 साल बाद आर्थिक संकट से जूझ रहे मशहूर इंफ्लुएंसर के एक्स हसबैंड, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द
कुशा कपिला ने पोस्ट में क्या लिखा?
फर्जी फेसबुक अकाउंट के मुद्दे को भारत और पाक के बीच तनाव की स्थिति में उठाने के लिए कुशा ने माफी भी मांगी। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर फेक अकाउंट की तस्वीर के साथ लिखा, 'यह फेसबुक अकाउंट मेरा नहीं है और मैं इसे नहीं चलाती हूं। प्लीज इससे जुड़े सभी मैसेज और पैसे मांगने के अनुरोधों को इग्नोर करें।' कुशा ने अपने उन फैंस का भी आभार जताया, जिन्होंने उन्हें इस अकाउंट के बारे में सूचना दी। एक्ट्रेस ने जानकारी देने के बाद अपनी इस पोस्ट को डिलीट कर दिया, लेकिन यह खबर यूजर्स के बीच तेजी से फैल गई।
Photo Credit- Instagram
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर उल्लंघन को लेकर तनाव चल रहा है। इस बीच कुशा कपिला ने एक जरूरी मुद्दे को उठाया है, जिसके लिए यूजर्स ने उनकी तारीफ की है। बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ट्रोलर्स को सबक सिखाया था, जिसने उनकी वेकेशन फोटोज पर अभद्र टिप्पणी की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।