Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Lust Stories 2' में काजोल के साथ इंटिमेट सीन करने पर बोले कुमुद मिश्रा- 'हमारी बॉन्डिंग अच्छी रही'

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Thu, 13 Jul 2023 05:20 PM (IST)

    Kumud Mishra Lust Stories 2 नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 इस बार अपनी स्टार कास्ट के लिए चर्चा में रही। काजोल ने फिल्म की एक कहानी में कुमुद मिश्रा के साथ लीड रोल निभाया। इस कहानी का निर्देशन अमित रवींद्रनाथ शर्मा ने किया।

    Hero Image
    Kumud Mishra Opens up on His intimate scene with Kajol. Photo- instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। कुमुद मिश्रा बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेताओं में से एक हैं। वे फिल्म में भले छोटा-सा रोल करें, लेकिन अपनी छाप छोड़ देते हैं। हालिया रिलीज एंथोलॉजी फिल्म लस्ट स्टोरीज-2 की एक कहानी में कुमुद, काजोल के साथ लीड रोल में नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए काजोल और कुमुद मिश्रा को खूब तारीफें भी मिलीं। दोनों पर फिल्माये गये इंटिमेट सीन्स भी चर्चा में रहे। अब इसी को लेकर कुमुद मिश्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि हमें इंटिमेट सीन करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। मेरे और काजोल के बीच पहले दिन से ही अच्छी बॉन्डिंग बन गई थी।

    बॉलीवुडलाइफ से बातचीत में कुमुद ने कहा कि काजोल जिस तरह से किरदार में ढलती हैं, वह देखने लायक है। वे ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपने को-एक्टर्स को आसानी से सहज महसूस करवा देती हैं।

    इससे पहले काजोल ने भी ऑन स्क्रीन फीमेल प्लेजर को लेकर अपनी बात कही थी। एक चैट में काजोल ने कहा था कि पहले के जमाने में काफी खुलापन था। कई ग्रंथों में भी हमें इसके बारे में बताया गया है, मगर बीच का समय ऐसा रहा जब हमने इस पर बात करना बंद कर दिया। लेकिन आखिर में तो हमें इस विषय पर खुलकर बात करनी होगी, इसे फिर से नॉर्मल बनाना होगा।

    कुमुद ने अपने डायरेक्टर अमित को दिया श्रेय

    कुमुद मिश्रा ने डायरेक्टर अमित रवींद्रनाथ शर्मा की भी सरहाना की। कुमुद ने फिल्म में एक शराबी और हिंसक पति की भूमिका अदा की है। यह रोल काफी इंटेन्स और डार्क था। कुमुद ने बताया कि शुरुआत में मैं अपने किरदार और कुछ सीन्स को लेकर चिंता में था, लेकिन अमित के कारण मैं उन्हें कर पाया और आज परिणाम आप सबके सामने हैं।

    क्या है कुमुद-काजोल की कहानी?

    अमित रवींद्रनाथ शर्मा ने एंथोलॉजी फिल्म 'लस्ट स्टोरीज-2' की चौथी कहानी 'तिलचट्टा' को डायरेक्ट किया था। इसमें काजोल ने देवयानी का रोल निभाया है, जो गृहणी है। वह पहले देह व्यापार करती थी। वहीं, कुमुद मिश्रा ने फिल्म में काजोल के पति सूरज का किरदार निभाया है, जिनके बाप-दादा राजा रहे हैं।

    सूरज एक शराबी है, जो अपनी अधिकतर दौलत गंवा चुका है, फिर भी खुद को किसी राजा से कम नहीं मानता। वह निरंतर अपनी पत्नी को याद दिलाता रहता है कि वह वैश्या हुआ करती थी। साथ ही उससे मारपीट और जोर-जबरदस्ती भी करता है। फिल्म में देवयानी सूरज से छुटकारा पाने के लिए एक तरकीब लगाती है, मगर इसका नतीजा उसकी जिंदगी तबाह कर देता है।