Move to Jagran APP

Kumud Mishra: ओटीटी पर हिट कुमुद मिश्रा के दिल के करीब है रंगमंच, फिल्म और वेब सीरीज कर रहे हैं एक्सप्लोर

Web Series Nazar Andaaz Actor Kumud Mishra डॉक्टर अरोड़ा और तांडव जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुके कुमुद मिश्रा के लिए ओटीटी से ज्यादा रंगमंच दिल के करीब है। दैनिक जागरण संग खास बातचीत में उन्होंने सिनेमा ओटीटी और स्टेज तीनों पर काम करने का अपना अनुभव साझा किया। 

By Jagran NewsEdited By: Vaishali ChandraPublished: Tue, 06 Dec 2022 10:15 PM (IST)Updated: Tue, 06 Dec 2022 10:15 PM (IST)
Kumud Mishra: ओटीटी पर हिट कुमुद मिश्रा के दिल के करीब है रंगमंच, फिल्म और वेब सीरीज कर रहे हैं एक्सप्लोर
Web Series Nazar Andaaz Actor Kumud Mishra:, Instagram

मुंबई ब्यूरो, जेएनएन। Web Series Nazar Andaaz Actor Kumud Mishra: राकस्टार, अनेक और राम सिंह चार्ली जैसी फिल्मों के अभिनेता कुमुद मिश्रा स्टेज, सिनेमा और डिजिटल प्लेटफॉर्म तीनों माध्यमों पर काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि स्टेज को छोड़कर बाकी माध्यमों पर काम करने का अनुभव केवल निर्देशक की वजह से बदलता है।

loksabha election banner

निर्देशक की वजह से बदलता है अनुभव  

दैनिक जागरण से बातचीत में वह कहते हैं कि "मुझे स्टेज पसंद है, वह हमेशा मेरी पहली पसंद रहेगा। वहां काम करना डिजिटल प्लेटफॉर्म और सिनेमा से अलग है, लेकिन अगर वेब सीरीज और फिल्मों में अभिनय करने की बात है, तो इन माध्यमों में अंतर कम है। मैंने कई बार सुना है कि कलाकार इन दोनों माध्यमों में अंतर बताते हैं। मेरे हिसाब से तो आपका अनुभव निर्देशक की वजह से बदलता है, न कि माध्यम की वजह से। अभिनय तो कैमरे के सामने वैसे ही करना है। निर्देशक आपसे क्या काम निकलवा पा रहे हैं, उससे फर्क पड़ता है।"

दिल के करीब है स्टेज 

बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, "हर निर्देशक का काम करने का अपना तरीका होता है। सिनेमा में कहानी दो से तीन घंटे की होती है, जबकि वेब सीरीज में आठ से 10 घंटे की होती है। चरित्र तो दोनों जगहों पर निभाना पड़ता है। मैं तीनों माध्यम का आनंद उठा रहा हूं। स्टेज दिल के करीब है। वहीं बाकी माध्यमों को मैं एक्सप्लोर कर रहा हूं। हर रोज मेरे सामने नई चुनौतियां, नई भूमिकाएं निभाने के लिए आती हैं। उससे काफी कुछ सीखने को मिलता है। कई लोग कहते थे कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के आगे बढ़ने से सिनेमा पर असर पड़ेगा। मेरा मानना है कि दोनों साथ चल रहे हैं। सिनेमा का अपना लार्जर दैन लाइफ वाला रूप है, वह तो हमेशा रहेगा। डिजिटल प्लेटफार्म का अपना सेटअप है, जो लोग पसंद कर रहे हैं।"

नजरअंदाज में आ रहे हैं नजर

कुमुद मिश्रा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में रिलीज हुई सोनी लिव की वेब सीरीज डॉक्टर अरोड़ा में बतौर लीड नजर आए थे। इसके अलावा वह पॉलिटिकल ड्रामा तांडव में भी नजर आए थे। कुछ दिनों पहले 4 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर उनकी एक और वेब सीरीज नजरअंदाज रिलीज हुई। जिसमें उनके साथ अभिषेक बैनर्जी और दिव्या दत्ता भी हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.