Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kulbhushan Jadhav पर पाकिस्तानी अभिनेत्री Veena Malik ने किया विवादित ट्वीट, भारतीयों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 18 Jul 2019 06:13 PM (IST)

    Kulbhushan Jadhav को वाघा बॉर्डर पर फांसी देने की मांग की हैं पाकिस्तानी कलाकार Veena Malik नेl

    Kulbhushan Jadhav पर पाकिस्तानी अभिनेत्री Veena Malik ने किया विवादित ट्वीट, भारतीयों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

    नई दिल्ली, जेएनएनl पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) को निशाना बनाते हुए पाकिस्तानी कलाकार वीणा मलिक (Veena Malik) ने विवादित ट्वीट किया हैंl उन्होंने कुलभूषण जाधव को वाघा बॉर्डर पर फांसी देने की मांग हैंl इसके अलावा उन्होंने कुलभूषण जाधव को जासूस और आतंकवादी भी कहा हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलभूषण जाधव पर जहां एक ओर भारत की अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में बड़ी जीत हुई हैl वहीं पाकिस्तान में इस बात को लेकर बौखलाहट बढ़ते जा रही हैंl इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तानी अभिनेत्री वीणा मलिक ने सोशल मीडिया पर कुलभूषण जाधव को वाघा बॉर्डर पर फांसी देने की मांग की हैंl

    वीणा मलिक ने अपने ट्वीट में लिखा है,’आतंकवादी और हत्यारे कुलभूषण जाधव के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जानी चाहिएl जो आप बोते हों, वहीं आप काटते हैंl तो भारत के जासूसों और आतंकवादियों को उदाहरण देने के लिए वाघा बॉर्डर पर कुलभूषण जाधव को फांसी दे देनी चाहिएl'

    यह भी पढ़ें: Salman Khan और Alia Bhatt 'Inshallah' बोलने से पहले करेंगे ये नकली काम

    इसके बाद वीणा मलिक को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगाl कई लोगों ने उन्हें उनके पुराने दिन याद दिलाये तो कुछ ने उन्हें ललकारते हुए पूछा की, क्या इमरान खान में इतनी हिम्मत हैंl

    एक भारतीय ने लिखा,’आपकी मुर्खता को मैं सैल्यूट करता हूंl’

    वहीं एक भारतीय ने लिखा है,’भारत से कोई भी पंगा नहीं लेताl’

    इसी प्रकार एक और भारतीय ने भी वीणा मलिक की जमकर क्लास ली हैंl

    गौरतलब है कि वीणा मलिक भारतीय बिग बॉस का हिस्सा रही हैं और वह इस घर में रहते समय फिल्म अभिनेता अश्मित पटेल के करीब आ गई थीl