Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan और Alia Bhatt 'Inshallah' बोलने से पहले करेंगे ये नकली काम

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 18 Jul 2019 04:19 PM (IST)

    Salman Khan और Alia Bhatt की फिल्म Inshallah का निर्देशन संजय लीला भंसाली करने वाले हैंl

    Salman Khan और Alia Bhatt 'Inshallah' बोलने से पहले करेंगे ये नकली काम

    नई दिल्ली, जेएनएनl सलमान खान (Salman Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म इंशाल्लाह (Inshallah) की शूटिंग शुरू करने के पहले आ रही खबरों के अनुसार फिल्म के कुछ सीन मॉक शूट करनेवाले हैंl इस फिल्म के साथ दोनों पहली बार एक दूसरे के साथ काम करते नजर आएंगेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म इंशाल्लाह में आलिया भट्ट और सलमान खान की अहम भूमिका होगीl यह पहली बार होगा जब दोनों एक साथ काम करते नजर आएंगेl

    फिल्म इंशाल्लाह का निर्देशन संजय लीला भंसाली करनेवाले हैंl इस फिल्म में साथ काम करने को लेकर दोनों कलाकार उत्साहित हैंl इस जोड़ी को पर्दे पर हिट बनाने के लिए फिल्म के निर्माता कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहतेl अब आ रही खबरों के अनुसार निर्माताओं ने फिल्म की असली शूटिंग शुरू होने से पहले दोनों कलाकारों को लेकर कुछ सीन नकली तौर पर शूट करने का मन बनाया हैंl

    गौरतलब है कि सलमान खान और आलिया भट्ट के बीच 26 वर्ष का अंतर हैंl जब दोनों के साथ काम करने की बात हुई थी, तब भी यह बात चर्चा का विषय बना थाl फिल्म से जुड़े सूत्रों ने इस बात का खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले मॉक शूट निर्माता इसलिए करना चाह रहे है कि अगर दोनों को लेकर कुछ बदलाव करने हो तो किए जा सकेंl साथ ही दोनों पर्दे पर एक साथ कैसे लगते हैl इस बात की ओर भी सभी का ध्यान होगाl

    यह भी पढ़ें: ‘Mission Mangal मेरी अच्छी फिल्मों में से एक’ Akshay Kumar ने जाने क्यों कहा ऐसा

    इस फिल्म में आलिया भट्ट एक उभरती हुई अभिनेत्री की भूमिका निभाएंगीl वहीं सलमान खान एक विदेशी बिजनेस मैन की भूमिका निभाएंगेl