KRK On Brahmastra: केआरके ने करण जौहर की ब्रह्मास्त्र को बताया डिजास्टर, बोले- कोई थिएटर नहीं जा रहा देखने
KRK On Brahmastra केआरके जेल में होने की वजह से ब्रह्मास्त्र का रिव्यू नहीं कर पाए थे। अब अपने फैंस की गुजारिश पर उन्होंने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ शेयर किया है।
नई दिल्ली, जेएनएन।KRK On Brahmastra: हर बॉलीवुड फिल्म का रिव्यू करने के लिए यूट्यूब के सबसे पॉपुलर क्रिटिक कमाल राशिद खान यानी केआरके जेल से वापस आ चुके हैं। केआरके ने सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। अपने नए पोस्ट में उन्होंने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर कुछ कहा है।
KRK ने किया ब्रह्मास्त्र का रिव्यू
दरअसल, जेल में होने के कारण केआरके 'ब्रह्मास्त्र' का रिव्यू नहीं कर पाए थे। अपने रोस्ट करने के यूनिक स्टाइल के कारण उनके चाहने वाले लगातार गुजारिश कर रहे थे कि केआरके कुछ तो फिल्म को लेकर बोल ही दें। तो फैंस का दिल न तोड़ते हुए इन्हें करण जौहर की फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।
I didn’t review film #Brahmastra still people didn’t go to theatres to watch it. So it has become a disaster. Hope @karanjohar won’t blame me for the failure like many other Bollywood people.
— KRK (@kamaalrkhan) September 16, 2022
ब्रह्मास्त्र को बताया डिजास्टर
केआरके ने रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर अपना पहला रिएक्शन दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैंने ब्रह्मास्त्र का रिव्यू नहीं किया लेकिन फिर भी लोग इसे थिएटर में देखने नहीं जा रहे हैं। तो ये डिजास्टर हो गई है। मुझे उम्मीद है कि करण जौहर इसकी असफलता के लिए अन्य बॉलीवुड सेलेब्स की तरह मुझे जिम्मेदार नहीं ठहराएंगे।'
Tomorrow, the powers of ancient Indian Astras finally arrive in cinemas! 💥
Have you booked your tickets yet?
Available in 2D, 3D and IMAX 3D.
Paytm - https://t.co/eVmK21MLmv#1DayToBrahmastra pic.twitter.com/7CihsFFkKI
— BRAHMĀSTRA (@BrahmastraFilm) September 8, 2022
करण जौहर को लेकर किया था ट्वीट
बता दें कि जेल से छुटने के बाद केआरके ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'कई लोगों का कहना है कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का हाथ था। नहीं, ये सच नहीं है। करण, शाहरुख (खान), आमिर (खान), अजय (देवगन) और अक्षय (कुमार) आदि का मेरी गिरफ्तारी से कुछ लेना देना नहीं है।' इससे पहले भी केआरके ने एक ट्वीट किया था, 'मैं बदला लेने के लिए वापस आ गया हूं'। जिसे बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था।
Many people are saying that @karanjohar was behind my arrest. No, it’s not true. #Karan #SRK #Aamir #Ajay #Akshay etc have nothing to do with my arrest.
— KRK (@kamaalrkhan) September 14, 2022
10 दिन बाद जेल से हुए थे रिहा
केआरके ने एक और ट्वीट कर लिखा कि मेरे साथ जो भी हुआ वह मेरी किस्मत में लिखा था। उसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से तब गिरफ्तार किया गया जब वह दुबई से वापस लौटे थे। 10 दिन जेल में रहने के बाद उनकी जमानत हुई थी।
यह भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।