Kriti Sanon अपने लाइफ पार्टनर में चाहती हैं ये खूबियां, बोलीं- 'ऐसा इंसान जो बिल्कुल...'
कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्म क्रू की सफलता का आनंद ले रही हैं। इस मूवी में उनके साथ करीना कपूर और तब्बू मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है और साथ ही बताया है कि उन्हें अपने लाइफ पार्टनर के अंदर क्या-क्या चीज चाहिए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। पिछले काफी समय से यह खबरें आ रही हैं कि वह बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी तक इस बात को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने आइडियल पार्टनर को लेकर बात की है।
कृति सेनन ने शेयर किया है कि उनका आइडियल पार्टनर वह होना चाहिए, जो उन्हें हंसाए और इसके साथ सबसे खास बात कि वह बिल्कुल रियल हो। चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने आगे और क्या कहा।
कृति ने आइडियल पार्टनर को लेकर की बात
हाल ही में फिल्म कंपेनियन के साथ एक इंटरव्यू में कृति ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि वह अपने आइडियल पार्टनर में क्या खूबियां और गुण चाहती हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे नहीं पता।
कृति को चाहिए लड़के में ये चीजें
इसके आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम बहुत ज्यादा दबाव डालते हैं जैसे कि मुझे यह चाहिए, यह चाहिए, यह चाहिए। आप क्या चाहते हैं और आपको क्या चाहिए, यह अलग-अलग भी हो सकता है। मुझे सच में जिस चीज की आवश्यकता हो सकती है वह बस एक साधारण चीज है, कोई ऐसा इंसान जो बिल्कुल रियल हो।
जो मुझे हंसा सके, जिसका मेरे साथ जुड़ाव हो, जिससे मैं घंटों बात कर सकती हूं। जो मेरा और मेरे काम का सम्मान करे और मुझे लगता है कि ये चीजें कहीं ज्यादा जरुरी भी हैं।
कृति सेनन और उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड
कबीर और कृति की डेटिंग की खबरें काफी समय से चल रही हैं। दोनों ने लंदन में साथ होली भी मनाई थी, जिसकी कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इसके बाद से ही फैंस ने यह अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक न कृति और न ही कबीर ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।