Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kriti Sanon ने शुरू की Tere Ishk Mein की शूटिंग, सेट से तस्वीर शेयर कर बताई खुशी की वजह

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 08:23 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम कर चुकी हैं। प्रशंसक उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन दिनों एक्ट्रेस आनद एल राय की निर्देशित फिल्म तेरे इश्क में (Tere Ishk Mein) फिल्म पर काम कर रही हैं। अब उन्होंने फैंस के साथ शूटिंग सेट से तस्वीर भी शेयर की है।

    Hero Image
    कृति सेनन ने शुरू की तेरे इश्क में फिल्म की शूटिंग (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कृति सेनन का नाम उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है, जिनकी डेब्यू फिल्म को दर्शकों ने खासा पसंद किया है। टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंति से कृति ने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया। इन दिनों फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म तेरे इश्क में का इंतजार कर रहे हैं। आखिरकार अब एक्ट्रेस ने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए सिनेमा लवर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मशहूर डायरेक्टर आनंद एल राय ने अपनी अपकमिंग फिल्म तेरे इश्क में का टीजर जारी किया था। इसके बाद से ही बॉलीवुड के गलियारों में मूवी की चर्चा शुरू हो गई। इसमें धनुष और कृति सेनन (Kriti Sanon) लीड किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में अपडेट सामने आया था कि एक्टर धनुष फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। अब कृति ने भी शूटिंग सेट से फोटो शेयर किया है।

    कृति सेनन ने शुरू की फिल्म की शूटिंग

    बी टाउन की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री कृति सेनन मोस्ट अवेटेड फिल्म तेरे इश्क में की शूटिंग शुरू कर चुकी है। खास बात है कि इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम के जरिए दी है। उन्होंने शूटिंग सेट से फोटो शेयर करते हुए फिल्म पर काम शुरू करने की खुशी जाहिर की है।

    ये भी पढ़ें- Kriti Sanon के घर जल्द बजने वाली है शहनाई? BF कबीर बहिया के पेरेंट्स से मिलने आईं दिल्ली

    Photo Credit- Instagram

    कृति सेनन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को फिल्म से जुड़ा अपडेट शेयर किया। इसमें एक्ट्रेस ने फिल्म के नाम का बोर्ड पकड़ा हुआ है। इस फोटो के ऊपर उन्होंने लिखा, 'पहला दिन शुरू करते हैं। फिर से सेट पर आकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, वही कर रही हूं।'

    फिल्म में कृति का किरदार क्या है?

    तेरे इश्क में फिल्म में कृति सेनन की जोड़ी धनुष के साथ देखने को मिलेगी। मूवी के किरदार की बात करें तो इसमें एक्ट्रेस मुक्ति के किरदार की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं, धनुष शंकर की भूमिका में नजर आएंगे। इस मूवी का निर्माण आनंद एल राय के कलर येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है।

    Photo Credit- Instagram

    बता दें कि आनंद एल राय और धनुष तीसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने रांंझणा और अतरंगी रे में काम किया था। तेरे इश्क में फिल्म को 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

    कृति सेनन को आखिरी बार इस फिल्म में देखा गया

    काम के मोर्चे पर बात करें तो कृति सेनन की पिछली फिल्म दो पत्ती थी। इस मूवी में उन्होंने एक्टिंग के साथ बतौर निर्माता भी काम किया था। सिनेमाघरों में एक्ट्रेस को आखिरी बार तेरे बातों में उलझा जिया में देखा गया था। इसमें उन्होंने रोबोट का किरदार शानदार ढंग से निभाया था।

    ये भी पढ़ें- Tere Ishk Mein: धनुष की 'तेरे इश्क में' हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, लेटेस्ट टीजर के साथ रिलीज डेट का हुआ एलान