कृति सनन के बाद अब बहन नूपुर सनन के साथ अक्षय कुमार करेंगे डांस!
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और नूपुर सनन की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार पहली बार एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगेl खास बात यह है कि इस फिल्म में उनके साथ कृति सनन की बहन नूपुर सनन भी नजर आएंगीl अक्षय कुमार और नूपुर ने गायक बी प्राक के लिए नया गाना संडे को शूट किया हैl यह एक रोमांटिक गाना होगाl इसका लेखन जानी बी प्राक ने किया हैl उन्होंने इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के सुपरहिट गाने तेरी मिट्टी को अपनी आवाज दी थीl
इस म्यूजिक वीडियो में इन दोनों के अलावा पंजाबी सिंगर एमी विर्क भी नजर आएंगेl सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और नूपुर की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैंl दोनों को मुंबई के कॉलेज में देखा जा सकता हैंl
View this post on Instagram
इसमें अक्षय कुमार को वाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में देखा जा सकता हैl वहीं नूपुर ने व्हाइट और ब्लू चूड़ीदार पहन रखा हैl नूपुर इसके पहले बहन कृति के साथ एक हेयर ऑयल कमर्शियल में नजर आ चुकी हैं और कई मौके पर दोनों एक साथ पार्टी में भी नजर आती हैंl दोनों के फोटोस भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैंl कृति और अक्षय कुमार जल्द हाउसफुल 4 में नजर आएंगेl इस फिल्म में बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, पूजा हेगडे, राणा दग्गुबाती, चंकी पांडे और बोमन ईरानी की अहम भूमिका हैl यह फिल्म दीवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली हैl
View this post on Instagram
यह फिल्म तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की स्पोर्ट्स बायोपिक सांड की आंख से बॉक्स ऑफिस पर दो-दो हाथ करने वाली हैl अक्षय कुमार की हाल ही में फिल्म मिशन मंगल रिलीज हुई थीl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की हैl यह फिल्म मंगलयान पर आधारित फिल्म थीl फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा और कृति कुल्हारी की अहम भूमिका थीl
यह भी पढ़ें: 'ड्रीम गर्ल' को दिल्ली उच्च न्यायालय से झटका, ‘ढगाला लागली कल’ गाने को बताया कॉपीराइट का उल्लंघन
मंगलयान भारत द्वारा 2013 में भेजा गया यान थाl यह अपने पहले प्रयास में मंगल ग्रह पहुंचने वाला पहला यान थाl यह मंगल ग्रह की कक्षा में आज भी परिक्रमा कर रहा हैl भारत विश्व में एकमात्र ऐसा देश है जो पहली बार में मंगल ग्रह पर अपना यान भेजने में सफल रहा हैl
फोटो क्रेडिट - bollyanco instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।