Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ड्रीम गर्ल' को दिल्ली उच्च न्यायालय से झटका, ‘ढगाला लागली कल’ गाने को बताया कॉपीराइट का उल्लंघन

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 22 Sep 2019 03:19 PM (IST)

    आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म ड्रीम गर्ल बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे सप्ताह में शानदार व्यापार कर रही हैl

    'ड्रीम गर्ल' को दिल्ली उच्च न्यायालय से झटका, ‘ढगाला लागली कल’ गाने को बताया कॉपीराइट का उल्लंघन

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म ड्रीम गर्ल के गाने ‘ढगाला लागली कल’ को दिल्ली उच्च न्यायालय ने कॉपीराइट का उल्लंघन बताया है और इस गाने को सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटाने का आदेश दिया हैंl सारेगामा इंडिया म्यूजिक कंपनी ने ड्रीम गर्ल फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ दिल्ली कोर्ट में मामला दर्ज किया थाl ड्रीम गर्ल फिल्म के निर्माताओं ने ‘ढगाला लागली कल’ गाने पर एक प्रमोशनल वीडियो बनाया थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें आयुष्मान खुराना के साथ रितेश देशमुख भी थेl अब दिल्ली हाईकोर्ट ने इसे कॉपीराइट का उल्लंघन का मामला बताते हुए सभी डिजिटल प्लेटफार्म से गाने को हटाने का आदेश दिया हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Miliye Pooja ke surprise Aashik se! Surprise kam, shock zyada! #DreamGirl in cinemas now. @ayushmannk @nushratbharucha @ektaravikapoor @shobha9168 @ruchikaakapoor @writerraj #AnnuKapoor @nowitsabhi #VijayRaaz @oyemanjot @rajbhansali92 @EkThapaTiger @thinkinkstudioindia @akshat_r_saluja @nirmaand @ZeeMusicCompany @ZeeStudiosint #DreamGirl

    A post shared by Balaji Motion Pictures (@balajimotionpictures) on

    आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म ड्रीम गर्ल बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे सप्ताह में शानदार व्यापार कर रही हैl हालांकि फिल्म के निर्माताओं को शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट से एक तगड़ा झटका लगा हैl उन्हें ढगाला लागली कल गाना सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटाने का आदेश दिया गया हैl इसके पीछे कॉपीराइट उल्लंघन का मामला कोर्ट ने माना हैl

    गौरतलब है कि यह मराठी गीत हैl इस गाने में दादा कोंडके की अहम भूमिका थीl यह गाना मराठी फिल्म ‘बोट लावीन तिथे गुदगुल्या’ नामक फिल्म से लिया गया थाl दिल्ली हाईकोर्ट ने इसके पहले निर्माता बालाजी मोशन पिक्चर को इस गाने के किसी भी भाग को लेने से मना कर दिया थाl सारेगामा के कोर्ट में मामला दर्ज करने के बाद जज बाद राजीव सहाय ने आदेश जारी किया हैl इस फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया हैl

    यह भी पढ़ें: Khalnayak Sequel: टाइगर श्रॉफ को लेकर खलनायक का सिक्वल बनाना चाहते है संजय दत्त!

    फिल्म ड्रीम गर्ल अब तक 86.6 करोड रुपए की कमाई कर चुकी हैl यह फिल्म 100 करोड रुपए की ओर बढ़ रही हैंl फिल्म में आयुष्मान खुराना ने पुरुष और महिला दोनों की भूमिकाएं निभाई हैंl इस फिल्म में विजय राज और अनु कपूर की भी अहम भूमिकाएं हैंl यह फिल्म सभी को पसंद आ रही हैं और फिल्म अभ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार कर रही हैl 

    फोटो क्रेडिट- @theboxoffice_45 twitter