Khalnayak Sequel: टाइगर श्रॉफ को लेकर खलनायक का सिक्वल बनाना चाहते है संजय दत्त!
Khalnayak Sequel संजय दत्त ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वह खलनायक फिल्म का सीक्वल बनाना चाहते है और उन्होंने टाइगर श्रॉफ से इस बारे में बात भी की हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl सुभाष घई की फिल्म खलनायक आज भी एक सुपरहिट फिल्म मानी जाती हैl इस फिल्म में संजय दत्त विलेन के तौर पर नजर आए थेl इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ की अहम भूमिका थीl अब इस फिल्म के सीक्वल की बात की जा रही हैl वहीं फिल्म में जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ को लेने की बात कही जा रही हैl
संजय दत्त ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वह इस फिल्म का सीक्वल बनाना चाहते हैं और उन्होंने टाइगर श्रॉफ से इस बारे में बात भी की हैl संजय दत्त ने अपनी फिल्म प्रस्थानम के प्रचार के दौरान दुबई में एक इंटरव्यू में उन्होंने यह बातें कहींl
View this post on Instagram
संजय दत्त ने कहा, ‘मैं दूसरों की बात नहीं कर सकता लेकिन हम खलनायक का सीक्वल बनाने का विचार कर रहे हैं और इस फिल्म को हम संजय दत्त फिल्म प्रोडक्शन के अंतर्गत बनाएंगेl हम अभी बातचीत के स्तर पर हैं और हमने इस फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ को अप्रोच किया हैl' संजय दत्त की हाल ही में फिल्म प्रस्थानम रिलीज हुई हैl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में डेढ़ करोड़ रुपए का व्यापार किया हैl
इस फिल्म के साथ सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर और करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास रिलीज हुई हैl बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों ही फिल्मों का बुरा हाल है और तीनों ही फिल्मों में से कोई भी फिल्म अभी तक दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाई हैl
टाइगर श्रॉफ जल्द फिल्म वॉर में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन और वाणी कपूर की भी अहम भूमिका हैl यह फिल्म गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली हैंl
यह भी पढ़ें: Katrina Kaif On Affairs With Salman Khan: सलमान से रिश्ते पर बोली कटरीना, ‘मैं और सलमान..’
सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैंl फिल्म के साथ पहली बार टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन साथ नजर आएंगेl
फोटो क्रेडिट - Sanjay Dutt Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।