Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहन Nupur Sanon के साथ अमेरिका में छुट्टियां मना रहीं Kriti Sanon, कहा- खुद को रीसेट करना बहुत जरूरी

    Kriti Sanon अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपना स्किनकेयर ब्रांड भी लॉन्च किया है। इंस्टाग्राम लाइव चैट पर कृति ने बताया कि बहुत लंबे समय से मैं इन छुट्टी का इंतजार कर रही थी। बहुत वक्त से छुटटी नहीं ली है। वह अपनी बहन और अभिनेत्री नूपुर सैनन के साथ अमेरिका के लास एंजिलिस में छुट्टियां मना रही हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sat, 29 Jul 2023 06:55 AM (IST)
    Hero Image
    अपने जन्मदिन पर कृति ने शुरू किया अपना स्किनकेयर ब्रांड।

    भागदौड़ भरी जिंदगी में कई बार बहुत जरूरी हो जाता है कि रुककर खुद को थोड़ा समय दिया जाए। खुद के साथ समय बिताया जाए। मिमी फिल्म अभिनेत्री कृति सैनन भी इस समय खुद को वक्त दे रही हैं। वह अपनी बहन और अभिनेत्री नूपुर सैनन के साथ अमेरिका के लास एंजिलिस में छुट्टियां मना रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्किनकेयर ब्रांड लॉन्च किया

    दरअसल, कृति वहां पर अपना जन्मदिन मनाने के लिए गई हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपना स्किनकेयर ब्रांड भी लॉन्च किया है। इंस्टाग्राम लाइव चैट पर कृति ने बताया कि बहुत लंबे समय से मैं इन छुट्टी का इंतजार कर रही थी। बहुत वक्त से छुटटी नहीं ली है। यहां कोई काम नहीं कर रही हूं।

    विलेन बनकर संजय दत्त ने जब उड़ाई नींद, इन किरदारों में दिखा डरावना रूप

    मुझे लगता है कि कई बार कुछ नहीं करना भी अच्छा होता है। मैं बस यहां बाहर निकलती हूं, रोड के आसपास बने कैफे में बैठती हूं। कई बार इन चीजों का करने का भी मन होता है, लेकिन मुंबई में संभव नहीं हो पाता है। मुझे लगता है कि कई बार खुद को काम से रीसेट करना भी जरूरी होता है। हर चीज से हटकर आप जो खुद है, वह भी रहना चाहिए। यह आप तभी कर पाएंगे, जब खुद के साथ समय बिताएंगे।

    आशिका के छोटे कपड़े पर कमेंट करना एल्विश यादव को पड़ा भारी, एक्ट्रेस की मां ने लगाई क्लास

    सुबह उठने की कर रही कोशिश

    कृति ने आगे बताया कि वह अमेरिका में रोज सुबह-सुबह उठ रही हैं। वह नौ बजे से पहले नहीं उठ पाती हैं। हालांकि वह कोशिश कर रही हैं कि सुबह नौ से पहले उठ जाएं। वह अलार्म लगाकर भी रखती हैं, लेकिन वह अलार्म बस बजते रह जाता है। कृति चाहती हैं कि उन्हें सुबह उठने के लिए किसी अलार्म की जरूरत न पड़े, यह उनकी आदत बन जाए। आगामी दिनों में वह गणपत- पार्ट 1 फिल्म में नजर आएंगी।