Karan Joahr ने कृति सेनन को कटघरे में किया खड़ा, पूछा क्या उन्हें आलिया भट्ट से होती है जलन?
कृति सेनन ( Kriti Sanon) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt ) दोनों ही बॉलीवुड की उभरती हुई अदाकाराएं हैं। हाल ही में दोनों को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। ऐसे में दोनों एक- दूसरी को कड़ी टक्कर भी देती हैं। कृति सेनन बीते साल टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ कॉफी विद करण में शामिल हुई थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करण जौहर अक्सर अपने चैट शो कॉफी विद करण में कॉन्ट्रोवर्शियल सवाल पूछते हैं। कई बार तो सेलेब्स ऐसे जवाब दे देते हैं कि कई दिनों तक चर्चा में बने रहते हैं। अब करण जौहर ने कृति सेनन से भी कुछ ऐसे ही सवाल पूछे हैं।
कृति सेनन ने हाल ही में अपनी फिल्म मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता। उनके साथ इस सम्मान को आलिया भट्ट ने भी शेयर किया। एक्ट्रेस ने गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें- Rani Mukerji-Kajol ने एक-दूसरे से सालों तक बात न करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हमारे पिता का निधन लाया हमें करीब'
आलिया और कृति के बीच मुकाबला
कृति सेनन और आलिया भट्ट दोनों ही बॉलीवुड की उभरती हुई अदाकाराएं हैं। ऐसे में दोनों एक- दूसरी को कड़ी टक्कर भी देती हैं। कृति सेनन बीते साल टाइगर श्रॉफ के साथ कॉफी विद करण में शामिल हुई थीं। जहां होस्ट ने उनसे आलिया से जलन होने को लेकर सवाल किया था।
करण को कृति का जवाब
करण जौहर ने जूम को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में कॉफी विद करण के इस पुराने वीडियो को लेकर कृति सेनन से फिर सवाल किया। कृति ने करण को समझदारी भरा जवाब देते हुए कहा, "ईमानदारी से कहू तो हम दोनों का एक साथ नेशनल अवॉर्ड जीतना हर सवाल का जवाब था। यदि आपको अच्छे अवसर दिये गये हैं, चाहे आप कहीं से भी आये हों, अगर आपके पास टैलेंट है, तो आप सक्सेसफुल हो जायेंगे। ये सब सिर्फ चांस मिलने के बारे में है। मिमी और गंगूबाई जैसे बड़े मौके रोज-रोज नहीं मिलते। इसलिए, मुझे लगता है कि लोग इस तरह की और चीजें लिखेंगे।"
यह भी पढ़ें- Karan Johar: रानी मुखर्जी से शादी के वक्त आदित्य चोपड़ा ने करण जौहर को दी थी धमकी, सालों बाद किया खुलासा
दूसरों से आगे बढ़ने की मिलती है प्रेरणा
कॉफी विद करण में करण ने कृति से पूछा था कि क्या अपने कॉम्पीटीटर को आगे बढ़ते देखकर उनका मन भी उस ऊंचाई पर पहुंचने का मन करता है, जहां वो हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "बिल्कुल , ये मुझे प्रेरित करता है, यह मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। जब आप कोई बढ़िया काम देखते हैं तो आपको भी लगता है कि 'काश मुझे भी ऐसा मौका मिलता।' जब मिमी एक अवसर के रूप में मेरे पास आई, तो इसने मुझे बहुत कुछ करने का कॉन्फिडेंस दिया।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।