Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कृषिका लुल्ला बनी निर्देशिका, किया यह Video डायरेक्ट

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 07 Jan 2019 07:17 PM (IST)

    गौरतलब है कि एरोस नाउ इसके पहले बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों का निर्माण कर चुका हैl जिनमें मनमर्जियां, हैप्पी भाग जाएगी, बजरंगी भाईजान जैसी सफल फिल्मों ...और पढ़ें

    कृषिका लुल्ला बनी निर्देशिका, किया यह Video डायरेक्ट

    संवाददाता, मुंबईl एक फिल्म निर्माण कंपनी की निर्देशिका कृषिका लुल्ला का निर्देशित किया हुआ वीडियो जारी किया गया है जिसे मोनाली ठाकुर ने गाया हैl बॉलीवुड की फिल्मों की निर्माता रही कृषिका लुल्ला अब निर्देशिका बनकर निर्देशन के क्षेत्र में भी कूद पड़ी हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने एक वीडियो का निर्देशन किया हैl जोकि एक गाना है जिसे मोनाली ठाकुर ने गाया हैl यह गाना समाज को उसका आइना दर्शाता हैl गौरतलब है कि एरोस नाउ इसके पहले बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों का निर्माण कर चुका हैl जिनमें मनमर्जियां, हैप्पी भाग जाएगी, बजरंगी भाईजान जैसी सफल फिल्मों का निर्माण किया हैl इसके अलावा उन्होंने बाजीराव मस्तानी, तनु वेड्स मनु, बागी, प्रेम रतन धन पायो, गोलमाल जैसी कई सफल फिल्मों का भी निर्माण किया हैl इनके साथ बॉलीवुड के कई बड़े दिग्गज कलाकारों ने काम किया है जिनमें अजय देवगन, सलमान खान, रणवीर सिंह, सोनम कपूर, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, शाहिद कपूर, सोनाक्षी सिन्हा कंगना रनौत, आर. माधवन जैसे नाम शामिल हैl अब देखना यह है कि कृषिका लुल्ला द्वारा शुरू किया गया यह सफर उन्हें कहां तक ले जाता हैl इस वीडियो को आप यहां देख सकते हैं -