Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा में गुपचुप छुट्टियां मनाते दिखे Konkona Sensharma और अमोल पराशर, वायरल हो रही तस्वीर

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 09:55 PM (IST)

    कोंकणा सेन शर्मा और अमोल पराशर के डेटिंग की अफवाह काफी समय से चल रही है। दोनों को ग्राम चिकित्सालय की स्क्रीनिंग पर साथ देखा गया था। दोनों ने अपनी डेटिंग की खबर की पुष्टि नहीं की है लेकिन अक्सर ये साथ में स्पॉट होते हैं। हाल ही में इन्हें गोवा में वेकेशन मनाते देखा गया।

    Hero Image
    अमोल पराशर के साथ कोंकणा सेन शर्मा (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोंकणा सेन शर्मा और अमोल पाराशर कुछ हफ़्ते पहले तब सुर्खियों में आए थे जब दोनों को उनके शो 'ग्राम चिकित्सालय' की स्क्रीनिंग पर साथ देखा गया था। जल्द ही, उनके डेटिंग की अफवाहें फैलने लगीं। हालांकि इस कथित जोड़े ने अभी तक अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है, लेकिन वे अपने दोस्तों और परिवार के साथ गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार के साथ छुट्टी मना रहे अमोल और कोंकणा

    कपल के एक दोस्त ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सभी लड़के एक साथ खड़े हैं, और एक अन्य तस्वीर में सभी लड़कियां पोज़ दे रही हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। एक रेडिट यूज़र ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "कोंकणा और अमोल पाराशर गोवा में अपनी पहली पारिवारिक यात्रा का आनंद ले रहे हैं।"

    यह भी पढ़ें- 'Wake Up Sid' के सीक्वल की चर्चा के बीच रणबीर कपूर-कोंकणा सेन के इस वीडियो ने मचाई धूम, साथ नजर आई फिल्म की कास्ट

    Konkona and Amol Parashar enjoying their first Family trip In Goa. (With parashar family and friends) ❤️

    byu/InsiderVinsider06 inBollyBlindsNGossip

    फैंस ने जाहिर की खुशी

    खैर, नेटिज़न्स उन्हें साथ देखकर बहुत खुश हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया, "वे बहुत प्यारे हैं! उनके लिए उत्साहित हूं। मुझे उनसे बहुत प्यार है और उनकी आवाज बहुत सेक्सी है।" दूसरे ने गोवा में इस कथित जोड़े से मुलाकात की और लिखा, "गोवा में उनसे अचानक मुलाकात हुई । सच में कोंकणा खुद में ज़्यादा हॉट लग रही हैं और ज़ाहिर है कि उनका ब्वॉयफ्रेंड भी बहुत प्यारा है।"

    बता दें कि अमोल 17 सितंबर, 2025 को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता अपने जन्मदिन के जश्न के लिए गोवा में हैं। वहीं, कोंकणा इस साल दिसंबर में 46 साल की हो जाएंगी। दोनों के बीच उम्र में सात साल का अंतर है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3 : दूसरी शादी करने वाले हैं रणवीर शौरी? टैरो कार्ड रीडर ने एक्टर के बारे में किया खुलासा