Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KWK 8: करण जौहर की तीसरी मेहमान बनेंगी बॉलीवुड की ये दो एक्ट्रेसेस, पर्सनल से प्रोफेशनल लाइफ तक खुलेंगे राज

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 01:55 PM (IST)

    Koffee With Karan 8 करण जौहर का सेलिब्रिटी चैट शो चर्चा मे बना हुआ है। शो में अब तक दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह सनी देओल और बॉबी देओल शिरकत कर चके हैं। वहीं तीसरे एपिसोड में बॉलीवुड को दी यंग एक्ट्रेसेस शामिल होने वाली हैं।

    Hero Image
    करण जौहर की तीसरी मेहमान बनेंगी बॉलीवुड की ये दो एक्ट्रेसेस

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करण जौहर का सेलिब्रिटी चैट शो कॉफी विद करण एक बार फिर चर्चा बटोर रहा है। होस्ट के साथ कॉफी पीने अब तक चार मेहमान आ चुके हैं, जिन्होंने शो में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई राज खोले। अब कॉफी विद करण के तीसरे एपिसोड में बॉलीवुड की दो यंग एक्ट्रेसेस एंट्री करने वाली हैं, जो क्लोज फ्रेंड्स भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉफी विद करण सीजन 8 कुछ दिनों पहले ही शुरू हुआ है। पहले एपिसोड में पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने हिस्सा लिया था। वहीं, दूसरे एपिसोड में सगे भाई सनी देओल और बॉबी देओल शामिल हुए।

    यह भी पढ़ें: पकड़ी गई Ranveer Singh की चोरी! अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण संग पहली मुलाकात का जिक्र कर बुरा फंसे एक्टर

    बचपन की है दोस्ती

    कॉफी विद करण 8 को लेकर अब अपडेट आई है कि शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और अनन्या पांडे हिस्सा लेने वाली है। जूम की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बार ये दोनों बेस्ट पहुंच रही हैं। सारा और अनन्या दोनों ही बचपन की दोस्त है। सोशल मीडिया पर अक्सर इनके साथ में पार्टी और वेकेशन की फोटो वायरल होते हैं।

    खुलेंगे कई राज

    सारा अली खान और अनन्या पांडे अब पहली बार साथ में कॉफी विद करण में शामिल हो रही है। इस बार का एपिसोड पिछले एपिसोड से ज्यादा मजेदार और दिलचस्प होगा। करण जौहर के साथ दोनों खूब मस्ती करने वाली है। हो सकता है सारा और अनन्या एक- दूसरे कई राज भी शो में खोलें, क्योंकि करण जौहर सेलेब्स के राज बाहर निकलवाने में एक्सपर्ट हैं।

    तीसरी बार शामिल होंगी एक्ट्रेसेस

    सारा अली खान और अनन्या पांडे दोनों तीसरी बार करण जौहर के शो में शामिल होने जा रही हैं। सारा सबसे पहले सीजन 6 में पिता सैफ अली खान के साथ कॉफी विद करण में आई थीं। उस दौरान एक्ट्रेस अपनी डेब्यू फिल्म केदारनाथ का प्रमोशन कर रही थीं। इसके बाद सारा सीजन 7 में दोस्त जाह्नवी कपूर के साथ शामिल हुई थीं।

    यह भी पढ़ें- Koffee with Karan 8: कैसे बनता है 'कॉफी विद करण' का सेट, आइकॉनिक काउच से लेकर इंटीरियर तक का वीडियो आया सामने

    अनन्या का शो में सफर

    अनन्या पांडे की बात करें तो एक्ट्रेस अपनी डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के दौरान कॉफी विद करण 6 में शामिल हुई थीं। इसके बाद उन्होंने बीते साल सीजन 7 में लाइगर एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ शिरकत की थी।