Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    koffee with karan 8: रणवीर सिंह ने किया खुलासा, इस एक्ट्रेस के फिल्म छोड़ने पर दीपिका को मिली 'रामलीला' में एंट्री

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 11:40 AM (IST)

    Koffee with Karan 8 करण जौहर का फेमस टॉक शो कॉफी विद करण आज से शुरू होने वाला है। इस शो में पहले मेहमान बनकर आए रणवीर सिंह ने खुलासा किया कि संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला में पहले किसी और एक्ट्रेस को कास्ट किया गया था।

    Hero Image
    'कॉफी विद करण 8' में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Koffee with Karan 8: करण जौहर का फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण सीजन 8' आज यानी 26 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में इस शो के पहले गेस्ट बी टाउन के पावर कपल में से एक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण होने वाले हैं। अभी तक इस शो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल चुके हैं, जिसमें दोनों स्टार्स शो के होस्ट करण जौहर के साथ मजेदार बातचीत और कई खुलासे करते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि ऐसा पहली बार है, जब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण किसी शो में बतौर कपल साथ गए हों। शो में करण जौहर ने दोनों से कई सवाल पूछे। इसी दौरान रणवीर ने 'रामलीला' मूवी में दीपिका की एंट्री को लेकर बताया।

    यह भी पढ़ें: Koffee With Karan 8: लगातार 3 फ्लॉप फिल्में देने पर छलका Ranveer Singh का दर्द, बोले- 'बहुत कुछ झेला है'

    कैसे मिली दीपाका पादुकोण को 'रामलीला'

    शो में करण जौहर के साथ दोनों स्टार्स ने काफी सारी बातचीत की। इसमें उनकी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक के बारे में बात हुई। बातचीत के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए रणवीर सिंह ने खुलासा किया कि फिल्म 'रामलीला' के लिए दीपिका पादुकोण संजय लीला भंसाली की पहली पसंद नहीं थीं। इस मूवी के लिए उन्होंने पहले करीना कपूर को कास्ट किया था।

    सेट तैयार था शूटिंग शुरू होने में बस एक हफ्ता बचा था, लेकिन तभी किसी कारण से करीना को फिल्म छोड़नी पड़ी। इसके आगे रणवीर ने बताया कि 'वह वही थे जिन्होंने हाल ही में रिलीज हुई 'कॉकटेल' में दीपिका के प्रदर्शन को देखने के बाद भंसाली और उनकी टीम को दीपिका के नाम की सिफारिश की थी'। रणवीर ने कहा 'तब हम बैठे थे और सोच रहे थे कि किसे कास्ट किया जाए और कॉकटेल अभी-अभी रिलीज हुई थी। ऐसे में एक्टर ने उनका नाम सजेस्ट किया और फिर इस तरह से दीपिका पादुकोण की फिल्म में एंट्री हुई।।

    इस फिल्म से रिप्लेस हुई थीं करीना

    साल 2002 में फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में करीना से जब पूछा गया कि क्या वह कभी भंसाली के साथ काम करेंगी। इसका जवाब देते हुए करीना ने कहा, 'मैं कभी नहीं करूंगी'। बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' में पहले करीना को कास्ट किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें रिप्लेस कर ऐश्वर्या राय बच्चन को लिया गया।

    यह भी पढ़ें: Deepika-Ranveer ने शादी के 5 साल बाद शेयर किया वेडिंग वीडियो, प्रकाश पादुकोण ने दामाद के लिए कही दिल छू लेने वाली बात