Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Koffee With Karan 8 Promo: 'कॉफी विद करण 8' में नजर आएंगे वरुण-सिद्धार्थ, एक्टर ने दिया करण जौहर को नया नाम

    Koffee With Karan 8 Promo करण जौहर का पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण का 8वां सीजन लगातार चर्चा में बना हुआ है। अब इस शो का नया प्रोमो सामने आ गया है जिसमें स्टूडेंट ऑफ द ईयर के स्टार वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आने वाले हैं। दोनों स्टार्स करण जौहर के साथ मिलकर शो में मस्ती और कई खुलासे करते हुए नजर आएंगे।

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Mon, 20 Nov 2023 11:33 AM (IST)
    Hero Image
    कॉफी विद करण 8 (Photo Credit: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Koffee With Karan 8: करण जौहर का पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अभी तक इस शो में कई बॉलीवुड सितारे गेस्ट बनकर आ चुके हैं। इस बीच अब शो का नया प्रोमो देखने को मिल रहा है। इस प्रोमो में करण जौहर के साथ उनके कॉफी काउच पर दो सुपरस्टार 11 साल बाद एक साथ नजर आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कॉफी विद करण 8' के प्रोमो में स्टूडेंट ऑफ द ईयर स्टार वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक साथ नजर आ रहे हैं। दोनों स्टार्स शो में करण जौहर के साथ मिल कर मस्ती और कई खुलासे करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच वीडियो से वरुण धवन का एक स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह करण जौहर को घर तोड़ने वाला बताते हुए नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Alia Bhatt ने 'चीक फैट रिमूवल सर्जरी' कराने पर तोड़ी चुप्पी, Ranbir Kapoor संग मैरिज इश्यू पर कही ये बड़ी बात

    सालों बाद साथ दिखे वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा

    कॉफी विद करण सीजन 8 का पांचवां एपिसोड और भी ज्यादा मजेदार होने वाला है। इस एपिसोड में अभिनेता वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक साथ दिखाई देने वाले हैं। एक तरफ वरुण जहां ब्लैक ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, सिद्धार्थ ब्लू सूट में नजर आ रहे हैं।

    सोशल मीडिया पर इसका प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें करण मजाक में स्टार्स से कहते हैं कि दोनों अभिनेताओं को प्यार करने वाले पतियों के रूप में देखा जाता है, लेकिन वे 'केंस विदाउट देयर बार्बीज' के अलावा कुछ नहीं हैं'। इसके बाद करण जौहर कहते हैं कि 'माई नेम इज खान' में निश्चित रूप से आप सभी के कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट के साथ कुछ विवाद चल रहे थे। सिद्धार्थ और वरुण दोनों ने इस बात से इनकार कर दिया।

    फिर वरुण धवन, करण जौहर को 'घर तोड़े' का टैग देते हुए नजर आते हैं। अब इन तीनों सितारों की हंसी-मजाक को देखने के लिए फैंस बेताब हैं। इसके अलावा करण जौहर ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वरुण और सिद्धार्थ के अलावा, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल, काजोलरानी मुखर्जी और अजय देवगन दिखाई दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Koffee with Karan 8: 'कॉफी विद करण 8' में नजर आएंगे विक्की कौशल और कियारा आडवाणी? Karan Johar संग करेंगे मस्ती