Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia Bhatt ने 'चीक फैट रिमूवल सर्जरी' कराने पर तोड़ी चुप्पी, Ranbir Kapoor संग मैरिज इश्यू पर कही ये बड़ी बात

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sat, 18 Nov 2023 11:07 AM (IST)

    Alia Bhatt Controversy कॉफी विद करण सीजन 8 में अपनी ननद करीना कपूर खान के साथ पहुंचीं आलिया भट्ट ने कई विवादों पर रिएक्ट किया। रणबीर कपूर के साथ मैरिज इश्यू हो या फिर चीक फैट रिमूवल सर्जरी कराना हो आलिया भट्ट ने करण जौहर के साथ बातचीत में इन विवादों पर खुलकर बात की। जानिए अभिनेत्री ने सर्जरी कराने पर क्या कहा।

    Hero Image
    आलिया भट्ट ने फेस सर्जरी कराने पर तोड़ी चुप्पी। (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Koffee With Karan 8 Alia Bhatt-Kareena Kapoor: करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' का सीजन 8 शुरू होने के बाद से चर्चा बटोर रहा है। दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, सनी देओल-बॉबी देओल और सारा अली खान-अनन्या पांडे के बाद करण के कंट्रोवर्शियल काउच पर बी-टाउन की ननद-भाभी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बैठीं और कई खुलासे किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया भट्ट ने करण जौहर के चैट शो में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले। स्किन व्हाइटनिंग कराने का आरोप हो या फिर फेस फैट रिमूवल सर्जरी कराने की बात हो, आलिया ने बेझिझक हर विवाद का जवाब दिया। अभिनेत्री ने रणबीर कपूर के साथ मैरिज इश्यू को लेकर भी चुप्पी तोड़ी। 

    क्या आलिया भट्ट ने कराया है चीक फैट रिमूवल सर्जरी?

    करण जौहर ने रैपिड फायर सेशन में आलिया भट्ट से उनको लेकर 'सबसे बड़ी गलतफहमी' के बारे में सवाल किया तो अभिनेत्री ने फैट सर्जरी, स्किन व्हाइटनिंग और मैरिज इश्यू को गलतफहमी बताया। आलिया ने कहा- 

    यह इंटरनेट का युग है। किसी दिन मेरी बक्कल फैट सर्जरी (चीक फैट रिमूवल सर्जरी), किसी दिन मैं स्किन व्हाइटिंग कर रही होती हूं और किसी दिन मुझे शादी में समस्या हो रही होती है। यह सिर्फ गलतफहमियां हैं। मुझे कोई दिक्कत नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Alia Bhatt ने दीपिका पादुकोण को बताया 'सीनियर' एक्टर, कॉम्पिटिशन पर ऐसी बात बोल गईं एक्ट्रेस

    रणबीर कपूर को टॉक्सिक हसबैंड कहने पर बोलीं आलिया

    कुछ समय पहले आलिया भट्ट ने खुलासा किया था कि रणबीर कपूर को उनका लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं है। इसकी वजह से लोगों ने अभिनेता 'टॉक्सिक हसबैंड' बताया और काफी ट्रोल किया। इस पर अभिनेत्री ने करण के शो में कहा कि इस बात को लोगों ने बढ़ा-चढ़ाकर एक मुद्दा बना दिया, लेकिन ये कोई बड़ी बात नहीं थी। 

    Alia Bhatt Ranbir Kapoor

    आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म

    इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में आलिया भट्ट का सिक्का चल रहा है। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के बाद अभिनेत्री की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी सफल साबित हुई थी। अब लोगों को अभिनेत्री की आगामी फिल्म 'जिगरा' का इंतजार है। आलिया भट्ट ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसका निर्माण आलिया और करण जौहर साथ मिलकर कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Koffee With Karan 8: आलिया भट्ट ने किया खुलासा, बताया क्यों राहा का फोटो वायरल होने पर रो पड़ी थीं एक्ट्रेस