Alia Bhatt ने दीपिका पादुकोण को बताया 'सीनियर' एक्टर, कॉम्पिटिशन पर ऐसी बात बोल गईं एक्ट्रेस
Koffee With Karan 8 करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 8 की शुरुआत हो चुकी है। इसके चौथे एपिसोड में जल्द ही आलिया भट्ट और करीना कपूर खान खास मेहमान बनकर आ रहे हैं। आलिया भट्ट ने अपने परिवार के बारे में तो कई बातें इस शो पर की ही लेकिन इसी के साथ उन्होंने दीपिका पादुकोण को सीनियर भी कह दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Koffee With Karan 8: आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण दोनों ही बॉलीवुड की सुपरस्टार्स एक्ट्रेस हैं। दोनों ने अपने करियर में एक के बाद एक सफल फिल्में दी हैं। हालांकि, बॉलीवुड की ये दोनों महिला सुपरस्टार्स एक्ट्रेस एक-दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर आए फैंस दोनों की तुलना शुरू कर देते हैं।
कई यूजर्स तो आलिया भट्ट पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)के स्टाइल को कॉपी करने का आरोप भी लगा चुके हैं। अब हाल ही में आलिया भट्ट ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 8 में बताया कि वह वह दीपिका पादुकोण को अपना कॉम्पिटीशन क्यों नहीं मानती हैं।
आलिया भट्ट ने कहा-दीपिका पादुकोण से नहीं है कोई कॉम्पिटिशन
आलिया भट्ट जल्द ही करण जौहर के नए सीजन में करीना कपूर खान के साथ आने वाली हैं। दोनों के प्रोमोज पहले ही सामने आ चुके हैं। हर बार की तरह इस बार भी करण जौहर ने काउच पर मौजूद सितारों से रैपिड-फायर में एक से बढ़कर एक सवाल पूछे।
यह भी पढ़ें: Koffee With Karan 8: Ranbir Kapoor के लिपस्टिक कमेंट पर Alia Bhatt ने तोड़ी चुप्पी, विवाद को लेकर कही ये बात
इस दौरान आलिया भट्ट से करण जौहर ने पूछा कि क्या वो दीपिका पादुकोण को अपने कॉम्पिटीशन के रूप में देखती हैं, तो इसका जवाब आलिया भट्ट ने ना में दिया, जब करण ने इसकी वजह पूछी, तो आलिया भट्ट ने बिना हिचकिचाए दीपिका पादुकोण को 'सीनियर' एक्टर कह दिया।
उन्होंने कहा, "प्लीज नहीं, वह मेरी कॉम्पिटीशन बिल्कुल भी नहीं है, वह मेरी कॉम्पिटीशन क्यों होंगी? वह मेरे से ज्यादा सीनियर हैं, यहां पर कोई कॉम्पिटीशन नहीं है"।
आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर संग भी अपने रिश्ते पर की बात
आलिया भट्ट और करीना कपूर खान ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में दिल खोलकर बातचीत की। आलिया भट्ट ने करण के सामने बेटी राहा की फोटो लीक होने के बाद आखिर वह क्यों रोईं, इसका खुलासा किया।
रणबीर कपूर को सोशल मीडिया पर कई बार यूजर्स टॉक्सिक हसबैंड कह चुके हैं, जिसे लेकर कॉफी विद करण में आलिया भट्ट ने बोलती बंद करने वाला जवाब दिया। आलिया भट्ट के अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह साल 2024 में फिल्म 'जिगरा' में नजर आने वाली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।