Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार छोटी बहन Raha Kapoor से मिलकर ऐसा था Jeh का रिएक्शन, करीना ने अपने लाडले को बताया 'तूफान'

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 10:14 PM (IST)

    करण जौहर के शो कॉफी विद करण में इस हफ्ते आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) करण की गेस्ट बनीं। ये एपिसोड काफी मजेदार रहा। आलिया भट्ट् कई जगहों पर बेटी राहा कपूर का भी जिक्र करती नजर आई। जो अब पूरे एक साल की हो गई है। आलिया भट्ट ने राहा और करीना के छोटे बेटे जेह का एक किस्सा शो में साझा किया।

    Hero Image
    राहा कपूर और जेह अली खान (Photo Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Koffee With Karan And Alia Bhatt: करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण 8 (Koffee With Karan 8) का एक और नया एपिसोड आज यानी गुरुवार का टेलीकास्ट हुआ, जिसमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) करण की गेस्ट बनीं थी। ये एपिसोड काफी मजेदार रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपूर और पटौदी परिवार को लेकर ननद और भाभी ने कई राज खोले। इस बीच आलिया भट्ट् कई जगहों पर बेटी राहा कपूर का भी जिक्र करती नजर आई। जो अब पूरे एक साल की हो गई है। आलिया भट्ट ने राहा और करीना के छोटे बेटे जेह का एक किस्सा शो में साझा किया। उन्होंने बताया कि जेह (Jeh) और राहा (Raha) की पहली मीटिंग में क्या-क्या हुआ था।

    यह भी पढ़ें- Koffee With Karan 8: बेटी राहा को लेकर Alia Bhatt और रणबीर कपूर में मचता है कलेश! Kareena ने दिया ये आइडिया?

    आलिया ने बताया जेह और राहा की पहली मीटिंग का किस्सा

    करण जौहर के शो में आलिया भट्ट् ने खुलासा किया की कैसे राहा की पहली मुलाकात उनके दोनों भाई तैमूर अली खान और जेह अली खान से हुई थी। आलिया भट्ट ने जेह और राहा की पहली मीटिंग को याद किया और बताया कि राहा को वह करीना कपूर के घर लेकर गई थी। जेह अपने छोटी बहन को देखकर काफी खुश हुए थे उसे अपने खिलौने दे रहे थे था और फिर वापस भी ले रहे थे। तब सैफ ने कहा था कि, जेह राहा को भी दे दो। यह तुम्हारी बहन है।

    जेह सबसे ज्यादा शराती हैं- करीना कपूर

    करीना कपूर ने इस दौरान अपने बच्चे जेह और तैमूर के स्वभाव के बारे में बात की और छोटे बेटे को सबसे शरारती बताया हैं। बेबो ने जेह को 'तूफान मेल' बताया। करीना ने कहा कि, जैसे मेरी मां कहा करती थी 'तुम एक तूफान मेल हो' तो वह भी एक तूफान मेल की तरह है। पूरा घर उलटा-पुलटा कर देता है। वह घर में टॉय कार चलाता। वह उसका बहुत शौकीन है।

    करीना और आलिया का है खास बॉन्ड

    आलिया भट्ट और करीना कपूर (Alia Bhatt) एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं। आलिया भट्ट और करीना कपूर एक ज्वेलरी ब्रांड में भी साथ काम किया था।

    यह भी पढ़ें- Koffee With Karan 8: पर्दे पर सारा अली खान की मां बनेंगी करीना कपूर खान, करण जौहर दिया चौंकाने वाला जवाब