Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kinna Sona Song Out: 'मरजावां' फिल्म के इस रोमांटिक गाने में दिखी सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा की लव स्टोरी

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Thu, 07 Nov 2019 11:34 AM (IST)

    Kinna Sona Song फिल्म मरजावां का एक और रोमांटिक गाना किन्ना सोणा आज रिलीज़ हो चुका है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की खुबसूरत लव स्टोरी देखने को मिल रही है।

    Kinna Sona Song Out: 'मरजावां' फिल्म के इस रोमांटिक गाने में दिखी सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा की लव स्टोरी

    नई दिल्ली, जेएनएन। करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही अपने फैंस के लिए एक धमाकेदार फिल्म मरजावां लेकर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही लोगों में फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़ गई है। अब फिल्म का एक और रोमांटिक सोंग किन्ना सोणा सामने आया है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की खूबसूरत लव स्टोरी देखने को मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने गाने का पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी है। दोनों ने अपनी पोस्ट में लिखा है, इश्क का ऱूप, आशिकी का नूर, इनके प्यार में हाय मैं मरजावां।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Ishq ka roop, aashiqui ka noor. Inke pyaar mein haaye mein #Marjaavaan! #KinnaSona link in bio! #MarjaavaanOn15thNov @riteishd @tarasutaria @rakulpreet @meetbrosofficial @jubin_nautiyal @dhvanibhanushali22 @kumaarofficial @milapzaveri @bhushankumar #KrishanKumar @onlyemmay @madhubhojwani @nikkhiladvani @divyakhoslakumar @ravikishann @emmayentertainment @tseriesfilms @tseries.official @marjaavaanthemovie

    A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on

    आपको बता दें कि गाने इन्ना सोना को नुसरत फतेह अली खान के पुराने गाने को रीक्रिएट करके बनाया गया है। इस गाने में मीत ब्रो, जुबीन नौटियाल और इंटरनेट सेंसेशन ध्वनि ने अपनी आवाज़ दी है। इस गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं।

    यह भी पढ़ें: 'मेरे खाने में कैश', 'नोटों वाली चाट' के साथ प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की तस्वीर

    इसके पहले भी फिल्म मरजावां के कई गाने सामने आ चुके हैं जिन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। किन्ना सोणा गाने के सिंगर जुबीन नौटियाल की आवाज़ में फिल्म का गाना तुम ही आना काफी फैमस हो चुका है। इस गाने के रिलीज़ के बाद से ही गाने को कम समय में ही कई मिलियन व्यूज़ और लाइक्स मिल चुके हैं।

    इस फिल्म के अब तक दो ट्रेलर सामने आ चुके हैं। इसके अलावा फिल्म का आइटम सोंग एक तो कम जिंदगानी और थोड़ी जगह भी काफी धूम मचा रहे हैं। एक तो कम जिंदगानी में नोरा फतेही के सिज़लिंग डांस मूव्स देखने को मिल रहे हैं।

    मिलाप ज़ावेरी द्वारा निर्देशित फिल्म मरजावां को 15 नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया, रितेश देशमुख और रकुल प्रीत मुख्य किरदार निभाते नज़र आने वाले हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner