Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Orry को करोड़पति बनाने में इस एक्ट्रेस का हाथ, Shah Rukh Khan की हिट फिल्म से बनी थीं स्टार, फिर हुईं गायब

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 08:25 AM (IST)

    आज ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी (Orry) फेमस सेलिब्रिटी की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। मगर क्या आपको पता है कि ओरी को सफल बनाने में किस एक्ट्रेस का हाथ था। आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड की हसीना ओरी की मैनेजर हैं और उन्हें सेलिब्रिटी बनाने की मास्टरमाइंड हैं। वह बॉलीवुड में शाह रुख खान के साथ काम कर चुकी हैं।

    Hero Image
    ओरी को फेमस बनाने में इस एक्ट्रेस का हाथ। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में कई सितारे आए और गए। कुछ ने अपनी चमक से सभी को मदहोश कर दिया, तो कुछ एक हिट के बाद गुमनामी के अंधेरे में खो गए। ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं किम शर्मा, जिन्होंने शाहरुख खान के साथ 'मोहब्बतें' जैसी सुपरहिट फिल्म दी, लेकिन फिर भी बॉलीवुड में अपनी खास जगह नहीं बना पाईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 जनवरी 1980 को महाराष्ट्र में जन्मी किम शर्मा ने 2000 में आदित्य चोपड़ा की रोमांटिक ड्रामा 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और उदय चोपड़ा जैसे बड़े सितारों के साथ काम करके उन्होंने सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, इसके बाद उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। उन्होंने 'तुमसे अच्छा कौन है', 'खड्डे', 'नहले पे दहला', 'मनी है तो हनी है' और 'लूट' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिली जिसकी उन्हें उम्मीद थी।

    ओरी की सफलता में किम शर्मा का हाथ

    पिछले कुछ समय से किम शर्मा एक बार फिर चर्चा में आई हैं, लेकिन इस बार अपने अभिनय के लिए नहीं, बल्कि सोशल मीडिया स्टार ओरी की मैनेजर के रूप में। ओरी जिनका असली नाम ओरहान अवात्रामणि है, आज सोशल मीडिया पर एक जाना-माना चेहरा हैं। उनके पास लग्जरी गाड़ियों से लेकर महंगे कपड़ों तक, हर चीज की भरमार है और इस सफलता के पीछे किम शर्मा का बड़ा हाथ है। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है।

    orry

    Photo Credit - Instagram 

    किम ने ओरी पर किया था एक्सपेरिमेंट

    किम शर्मा अब सोशल मीडिया स्टार ओरी की मैनेजर हैं। उन्होंने ओरी की मार्केटिंग और पब्लिक इमेज को संभालकर उन्हें 10 करोड़ रुपये का ब्रांड बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। किम ने ओरी को एक सेलिब्रिटी के बनाया है। कुनिका सदानंद के पॉडकास्ट में किम शर्मा ने कहा, "तो ओरी के इर्द-गिर्द मिस्ट्री उस रणनीति का एक बड़ा हिस्सा है जिसका इस्तेमाल हम एक पहेली बनाने के लिए करते हैं। इसलिए हम कभी भी उसके इर्द-गिर्द के सवालों का जवाब नहीं देते।"

    यह भी पढ़ें- अरे बाप रे! रणबीर कपूर की Love And War में हुई ऐसे शख्स की एंट्री, नाम जानकर पकड़ लेंगे अपना सिर

    Kim Sharma

    Photo Credit - Instagram

    किम शर्मा ने ओरी को बताया प्रभावशाली

    किम शर्मा ने आगे कहा, "मुझे कहना होगा कि मुझे लगता है कि वह पिछले कुछ समय में हुए सबसे सफल सोशल एक्सपेरिमेंट में से एक है। वह एक बेहद दिमागदार, बहुत बुद्धिमान और बहुत टार्गेटेड है। हम ऐसा कभी नहीं कहते हैं कि वह कोई इन्फ्लुएंसर नहीं है। वह एक सेलिब्रिटी है। मुझे लगता है कि वह बहुत सी लिमिट्स, बाउंड्री, बक्सों या टाइटल्स से आगे निकल चुके हैं। वह बहुत प्रभावशाली व्यक्ति हैं। हर मायने में एक सेलिब्रिटी हैं। वह किसी भी काम को करने वाले व्यक्ति जितना ही ध्यान खींचते हैं।"

    यह भी पढ़ें- वैष्णो देवी के पास होटल में शराब पीना Orry को पड़ा भारी, Janhvi Kapoor के BFF समेत 8 के खिलाफ FIR दर्ज