Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kim-Leander Breakup: किम शर्मा और लिएंडर पेस के बीच बढ़ी दूरियां? सोशल मीडिया से एक्ट्रेस ने डिलीट की तस्वीरें

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Mon, 03 Apr 2023 04:52 PM (IST)

    Kim Sharma-Leander Paes Breakup किम शर्मा और भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस (Leander Paes) पिछले दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। वहीं अब इस कपल के अलग होने की खबर सामने आ रही है।

    Hero Image
    kim sharma, Leander Paes, kim sharma boyfriend, kim sharma leander paes, kim sharma break up, kim sharma and Leander

     नई दिल्ली, जेएनएन। Kim Sharma-Leander Paes Breakup: 'मोहब्बतें' गर्ल के नाम से दुनिया भर में मशहूर हुई एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) भले भी फिल्मी पर्दे से दूर हो गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इसी के साथ एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी छाई रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले काफी समय से किम भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस (Leander Paes) को डेट कर रही थी। वहीं अब इस कपल के अलग होने की खबर सामने आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

    क्या एक-दूसरे से अलग हुए किम और लिएंडर

    ई टाइम्स की खबर के मुताबिक, किम और पेस के रिश्ते में पिछले कुछ समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा है, जिससे पेस और किम के बीच दूरियां आ गई है। ऐसे में इन दोनों की राहें भी जल्द जुदा हो सकती हैं। बता दें, दोनों ने साल 2021 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। साल 2022 में इस कपल ने अपनी पहली एनिवर्सरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी।

    अलाना पांडे की शादी में अकेली पहुंची थी एक्ट्रेस

    हाल ही में किम शर्मा अलाना पांडे की शादी में स्पॉट हुई थी। इस दौरान वह अकेली नजर आई थी। शादी में एक्ट्रेस को अकेला देख कयास लगने शुरू हो गए थे कि किम और पेस के रिश्ते में दरार आ गई है।

    एक्ट्रेस ने डिलीट की तस्वीरें

    किम शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम से लिएंडर पेस कई तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया है। आखिरी फोटो 7 मार्च साल 2022 की नजर आ रही है। इसमे वह अपने लिएंडर समेत कई दोस्तों के साथ कैमरे में पोज दे रही है। तो वहीं लिएंडर पेस के इंस्टाग्राम पर किम के साथ आखिरी तस्वीर 24 अक्टूबर 2022 की नजर आ रही है। हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर कपल की तरफ से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट सामने नहीं आई है।

    इन सेलेब्स भी जुड़ा किम शर्मा का नाम

    टेनिस स्टार लिएंडर पेस के साथ रिलेशनशिप में आने वाले से पहले किम शर्मा का नाम बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ भी जुड़ चुका है। लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद किम और हर्ष का ब्रेकअप हो गया है। तो वहीं लिएंडर पेस का दिल भी कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर धड़क चुका है। अभिनेत्री महिमा चौधरी भी हैं। इसके अलावा अभिनेता संजय दत्त की पत्नी व मॉडल रिया पिल्लई को भी डेट किया है।