Shakti Shalini के लिए मिल गई हीरोइन, तीसरी बार हॉरर कॉमेडी का हिस्सा बनेगी ये हसीना
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी फिल्म गेम चेंजर को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस साउथ स्टार राम चरण के साथ नजर आएंगी। फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं इसी के साथ एक्ट्रेस के हाथ एक और नया प्रोजेक्ट लगा है। एक्ट्रेस को मैडॉक फिल्म्स की शालिनी शक्ति में कास्ट किया जाएगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक और वॉर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस के हाथ मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) का एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। दरअसल मैडॉक फिल्म्स ने पिछले दिनों आने वाले सालों में रिलीज होने वाली फिल्मों की एक लिस्ट जारी की थी। इनमें शक्ति शालिनी (Shakti Shalini) का भी नाम था।
कब रिलीज होगी शक्ति शालिनी?
शक्ति सालिनी इसी साल 31 दिसंबर को रिलीज होगी। स्त्री और भेड़िया की सफलता के बाद शक्ति शालिनी (Shakti Shalini) मैडॉक फ्रेंचाइजी की पांचवी फिल्म है। अब खबरों की मानें तो फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस को भी फाइनल कर लिया गया है। इंडिया टुडे ने लिखा, "फिल्म के लिए मेकर्स को एक ऐसी महिला की तलाश थी जो एक स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर को दर्शाए और कियारा इन सभी मानकों पर खरी उतरी हैं। फिलहाल इस मामले में बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है।”
यह भी पढ़ें: Game Changer फेम Kiara Advani अस्पताल में भर्ती? खबरों पर एक्ट्रेस की टीम ने दिया रिएक्शन
अभी तक नहीं आई है ऑफिशियल जानकारी?
अगर गेम चेंजर एक्ट्रेस इस फिल्म को साइन करती हैं तो कियारा की यह मैडॉक के साथ कियारा की पहली फिल्म होगी। इससे पहले एक पोर्टल ने जानकारी दी थी कि फिल्म की शूटिंग 2025 के मिड में शुरू होगी। एक बार पेपर पर सबकुछ फाइनल होने के बाद इसकी ऑफिशियल जानकारी दी जाएगी।
कब रिलीज हो रही कियारा की गेम चेंजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी फिलहाल राम चरण के साथ अपनी फिल्म गेम चेंजर की तैयारी में हैं। शंकर द्वारा निर्देशित इस एक्शन फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच खास उत्सुकता है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से भी पास कर दिया गया है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने कुछ गानों को ट्रिम करने के साथ-साथ दो बड़े बदलावों का अनुरोध किया है। गेम चेंजर 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।
इस पॉलिटिकल ड्रामा में राम चरण एक ईमानदार आईपीएस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे जो एक भ्रष्ट राजनीतिक व्यवस्था से लड़ाई करता है। कियारा आडवाणी उनके साथ एक साथी अधिकारी की भूमिका में दिखाई देंगी। गेम चेंजर के जरिए वो साउथ में डेब्यू कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।