Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सबसे कठिन काम...' न्यू मॉम Kiara Advani को मुश्किल लग रहा मदरहुड, एक्ट्रेस ने दिखाई एक झलक

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:37 PM (IST)

    कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी मदरहुड जर्नी का एक अनुभव शेयर किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की जिसमें रिहाना मदरहुड पर बात करते हुए उसे सबसे मुश्किल काम बता रही हैं। कियारा ने इसे अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है।

    Hero Image
    कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ में (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने हाल ही में अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू किया है। 15 जुलाई को एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया। एक्ट्रेस फिल्हाल सोशल मीडिया से दूर हैं और पूरा टाइम अपनी बेटी के साथ गुजार रही हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंस्टा स्टोरी के जरिए फैंस को अपनी मदरहुड जर्नी की एक छोटा सी झलक शेयर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिहाना ने शेयर की अपी बात

    कियारा ने बताया कि मदरहुड की जर्नी उनके लिए बहुत ही मुश्किल हो रही है। कियारा ने जो रील शेयर की है उसमें रिहाना अपनी मदरहुड जर्नी पर बात कर रही हैं। दरअसल हॉलीवुड सिंगर एक बार फिर से मां बनने वाली हैं। रिहाना इस बारे में बात करते हुए कहती हैं कि खुद के बच्चों को जन्म देने के बाद उनकी नजरों में अपनी मां के लिए रिस्पेक्ट और भी बढ़ गई है।

    यह भी पढ़ें- Sidharth-कियारा की न्यू बोर्न बेबी का फेस रिवील? इंटरनेट पर वायरल तस्वीरों ने फैंस को किया कन्फ्यूज

    एक्ट्रेस ने बताया इसे सबसे चुनौतीपूर्ण काम

    रील में रिहाना कहती नजर आ रही हैं, 'मुझे लगता है कि मां बनना शायद अब तक का सबसे मुश्किल काम है। मेरा काम चुनौतीपूर्ण लगता है... मां बनने के सामने यह कुछ भी नहीं है। यकीन मानिए, मैं हमेशा कहती हूं मां,मैं आपकी इज्जत करती हूं।' इस रील को शेयर करके ऐसा लग रहा है कि कियारा ये कहना चाहती हैं कि वो भी इससे सहमत हैं।

    मैंने अपनी मां को बीमार नहीं देखा- रिहाना

    उन्होंने आगे कहा, "मैं तुमसे प्यार करती हूं, बहुत बढ़िया काम किया है, क्योंकि हमें कभी-कभी यह सुनने की जरूरत होती है। फिर जब तुम बड़े हो जाते हो, तो तुम कहते हो, वाह, उसने इसे कितना आसान और सामान्य बना दिया।

    मुझे एक दिन भी याद नहीं है जब मेरी मां बीमार रही हो... जैसे तुम्हें याद नहीं कि तुम्हारी मां कभी तुम्हारे लिए उपलब्ध नहीं रही हो और अब जब तुम बड़े हो गए हो, तो तुम कहते हो, हे भगवान, वह तो सुपरह्यूमन है...इसीलिए मैंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे उसने यह सब किया...कम संसाधनों के साथ और उसने इसे इतना सहज बना दिया और मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। उन्होंने इसे इतना खूबसूरत बना दिया। मैं बचपन में भी हमेशा उनका सम्मान करती थी और एक मां के रूप में मैं उनका और भी ज्यादा सम्मान करती हूं।"

    यह भी पढ़ें- दादी का नाम था...Sidharth Malhotra और कियारा ने सेलेक्ट किया बेटी का नाम, कपिल शर्मा के शो पर किया रिवील