दादी का नाम था...Sidharth Malhotra और कियारा ने सेलेक्ट किया बेटी का नाम, कपिल शर्मा के शो पर किया रिवील
हाल ही में सिद्धार्थ कपिल शर्मा के शो पर जाह्नवी कपूर और अन्य कलाकारों के साथ पहुंचे थे। कपिल के बेटी के नाम पर सवाल पूछने पर सिद्धार्थ ने बताया कि उन्हें बेटी के नाम को लेकर कई सारे सुझाव मिल रहे हैं। कपल ने बेटी का नाम क्या रखा है जानिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बीती 15 जुलाई को पेरेंट्स बने हैं। कियारा ने प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया। वहीं सिद्धार्थ की हाल ही में मूवी रिलीज हुई है जिसका नाम है परम सुंदरी। एक्टर के साथ इस मूवी में जाह्नवी कपूर नजर आई थीं।
कपिल शर्मा के शो पर आए सिद्धार्थ
एक्टर हाल ही में कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर अपनी पूरी टीम के साथ नजर आए थे। इस दौरान उनके साथ जाह्नवी कपूर, संजय कपूर, मनजोत सिंह और इनायत वर्मा भी थे। एपिसोड के दौरान कपिल सिद्धार्थ मल्होत्रा से पूछते हैं कि क्या उन्होंने अपनी बेटी का नाम लिया?
यह भी पढ़ें- War 2: फिल्म से हटाया गया Kiara Advani का बिकिनी सीन? रिलीज से पहले वॉर 2 पर CBFC की कैंची
क्या है कियारा की बेटी का नाम?
इस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, "अभी तक नहीं रखा। हम सोच रहे हैं अभी भी।" फिर अर्चना पूरन सिंह उनसे सवाल करती हैं कि क्या कियारा और सिद्धार्थ को उनके रिश्तेदारों से सुझाव मिल रहे हैं, कि बेटी का नाम क्या रखा जाए? इस पर अभिनेता ने कहा, "बहुत, 'ये तुम्हारी दादी का नाम था, ये फलाने इनका नाम था ये रखो।"
प्राइवेसी का किया था अनुरोध
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने अभी अपनी बेटी का फेस रिवील नहीं किया है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी बेटी के जन्म के बाद प्रशंसकों और मीडिया से उनकी निजता का सम्मान करने का आग्रह किया है। इस जोड़े ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर सभी से अनुरोध किया है कि आने वाले महीनों में उनके बेबी की तस्वीरें न ली जाएं। बयान में लिखा है, "हम सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हैं; हमारा दिल सचमुच भर आया है।"
View this post on Instagram
पैपराजी को भेजे थे मिठाई के डब्बे
बयान में यह भी कहा गया है, "माता-पिता बनने के इस नए सफ़र में हम पहला कदम रख रहे हैं, और हम उम्मीद करते हैं कि एक परिवार के रूप में हम इसका भरपूर आनंद उठाएंगे। अगर यह ख़ास पल निजी रहे तो यह हमारे लिए बहुत मायने रखेगा।" कियारा और सिद्धार्थ ने पैपराज़ी को मिठाइयों के डिब्बे भी भेजे और उनसे उनकी निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।