Kiara Advani सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी के बाद लौटी काम पर, चेहरे का ग्लो देख फैंस हुए दंग
Kiara Advani Post Wedding कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में कई कलाकारों ने भाग लिया था। अब कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो अपलोड की है। इसमें उन्हें पोज देते हुए देखा जा सकता है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Kiara Advani Post Wedding: फिल्म एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने हाल ही में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से राजस्थान के जैसलमेर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की थी। अब कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। इसके माध्यम से उन्होंने अपने चेहरे का ग्लो भी दिखाया है। दरअसल कियारा आडवाणी ने एक मिरर सेल्फी शेयर की है। इसमें उन्हें तैयार होते हुए देखा जा सकता है। खास बात यह है कि उन्होंने मेकअप कर रखा है और वह काफी खूबसूरत लग रही है।
कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 7 फरवरी को शादी की थी
कियारा आडवाणी ने इसके पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राजस्थान के जैसलमेर में 7 फरवरी को शादी की थी। इस अवसर पर उन्होंने अपने खास और करीबी लोगों को आमंत्रित किया था। इसमें मनीष मल्होत्रा और करण जौहर भी शामिल है। वहीं, शादी में भाग लेने फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर भी अपनी पत्नी के संग पहुंचे थे। अब कियारा आडवाणी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'शनिवार 25 फरवरी 2023 काम पर वापस।' उन्होंने एक वीडियो अपलोड की है। एक तस्वीर में वह आंख मार रही है। वहीं. दूसरी में वह कैमरे की ओर देख रही हैं।
सिद्धार्थ और कियारा ने दो रिसेप्शन का आयोजन भी किया था
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शादी के बाद मुंबई और दिल्ली में खास दोस्तों और परिवार के लोगों के लिए भव्य रिसेप्शन का आयोजन भी किया था। मुंबई में करण जौहर, करीना कपूर, आलिया भट्ट, काजोल, संजय लीला भंसाली जैसे कलाकारों ने रिसेप्शन में भाग लिया था।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ और कियारा ने फिल्म शेरशाह में साथ काम किया था
सिद्धार्थ और कियारा ने फिल्म शेरशाह में साथ काम किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा व्यापार किया था। यह फिल्म 2021 में आई थी। इसी दौरान दोनों के अफेयर की खबरें भी वायरल होने लगी थी लेकिन दोनों ने कभी भी सार्वजनिक तौर पर इसे स्वीकार नहीं किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।