Sidharth Kiara Wedding: हाई सिक्योरिटी के बीच कियारा और सिद्धार्थ करेंगे शादी, काले पर्दों से ढका पैलेस
Sidharth Kiara Wedding कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी आज होने जा रही है। इस कपल की शादी के लिए हाई सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है। किसी बाहरी आदमी को इस पैलेस में एंट्री नहीं मिल रही है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Sidharth Kiara Wedding: सालों इंतजार के बाद आज वो घड़ी आ ही गई कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे को अपना जीवन साथी बनाने जा रहे हैं। ये कपल जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करने जा रहा है। शादी को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। देर रात इस कपल की संगीत और मेहंदी से सेरेमनी हुई।
वहीं आज 7 फरवरी को सुबह हल्दी सेरेमनी हुई जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो में सूर्यगढ़ पैलेस की डेकोरेशन ही दिखाई गई है। कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी शादी को लेकर कड़ी सुरक्षा की है।
कपल की शादी में तैनात है 3 लेयर सिक्योरिटी
ये कपल पिछले 4 दिन से पैलेस में है, लेकिन अभी तक अंदर से किसी फंक्शन की कोई तस्वीर और वीडियो लीक नहीं हुई है, जिससे ये साफ जाहिर हो रहा है कि शादी को लेकर यहां सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां 3 लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है। होटल के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर भी रोक है। किसी बाहरी आदमी को इस पैलेस में एंट्री नहीं मिल रही है।
काले पर्दों से ढका सूर्यगढ़ पैलेस
इस कपल की शादी को कवर करने मीडिया सूर्यगढ़ पैलेस के बाहर खड़ा हुआ है। ऐसे में किले के चारों तरफ काले पर्दे लगे गए है ताकि मीडिया कर्मी की तरह की कोई तस्वीर ने क्लिक कर सके। 65 एकड़ में फैले इस होटल के मेन गेट से लेकर चारों तरफ सिक्योरिटी गार्ड की फौज तैनात की गई है।
पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
सोशल मीडिया पर वेडिंग वेन्यू की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमे किले को खूबसूरत लाइटों और फूलों से सजाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।