Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कियारा आडवाणी और Hrithik Roshan की इंटेंस रोमांटिक लव स्टोरी के लिए हो जाइए तैयार, War 2 पर आया बड़ा अपडेट

    Updated: Tue, 10 Sep 2024 02:09 PM (IST)

    एक्टिंग एक्शन और डांस में माहिर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म का एलान होते ही सोशल मीडिया पर हलचल पैदा हो जाती है। इस साल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ उनकी मूवी फाइटर रिलीज हुई थी जिसमें इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया। वहीं अब ऋतिक कियारा के साथ इश्क फरमाते देखे जाएंगे। वॉर 2 से एक अपडेट सामने आई है।

    Hero Image
    'वॉर 2' फिल्म कास्ट ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर एक्शन फिल्मों में शामिल 'वॉर' के सीक्वल में एक बार फिर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपना कमाल दिखाते नजर आएंगे। 2019 मे सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में रिलीज हुई 'वॉर' ने जमकर नोट तो छापे ही थे, साथ ही कहानी में ऋतिक और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के स्वैग ने भी लोगों का दिल जीता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैंडसम लुक्स वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एक बार फिर अपना वही स्वैग और धमाका 'वॉर 2' में दिखाएंगे। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद की जगह अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म की लीड स्टार कास्ट में ऋतिक के अलावा कियारा आडवाणी का नाम भी शामिल है और अब फिल्म से जुड़ी एक ऐसी अपडेट सामने आई है, जिसने इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

    'वॉर 2' को लेकर आई ये अपडेट

    वॉर फिल्म की तरह ही वॉर 2 भी एक्शन से भरपूर मूवी होगी। कियारा इस फिल्म में ऋतिक की लेडी लव का रोल प्ले करेंगी। खबर है कि ऋतिक और कियारा के बीच इटली में रोमांटिक सॉन्ग शूट किया जाएगा। 18 सितंबर से इस रोमांटिक गाने का शूट शुरू होगा, जो कि करीब 6 दिनों तक वहां चलेगा। 

    जूनियर एनटीआर के साथ इस दिन शुरू होगी शूटिंग

    'वॉर 2' में ऋतिक के अपोजिट जूनियर एनटीआर होंगे। वह फिल्म में नेगेटिव कैरेक्टर प्ले करेंगे। खबर है कि इस मोस्ट अवेटेड मूवी की शूटिंग इस महीने से शुरू हो जाएगी। एक ओर ऋतिक, कियारा के साथ रोमांटिक सीन शूट करेंगे, तो दूसरी ओर जूनियर एनटीआर के साथ एक्शन सीक्वेंस की शुरुआत भी इसी महीने हो जाएगी। 

    सुरक्षा के किए गए हैं इतंजाम

    इटली में जिस जगह कियारा और ऋतिक के बीच शूटिंग होगी, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वाईआरएफ इस पूरी कोशिश में है कि सेट से कोई भी तस्वीर या वीडियो लीक न हो। बहरहाल, यह पहली बार होगा, जब ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी का स्क्रीन पर रोमांस देखने को मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan से बातचीत करते हुए किसी बात से नाखुश नजर आईं दीपिका पादुकोण, मुंह बनाते हुए वीडियो वायरल