Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    June Mein Song Out: हिट मशीन खेसारी लाल यादव को प्रेमिका ने दिया धोखा, कर ली किसी और से सगाई!

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Tue, 30 May 2023 02:15 PM (IST)

    June Mein Song Out आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव का गाना जून में यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। गाने के बोल भले जून में हैं लेकिन वायरल अभी मई से ही हो रहा है। यह गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी से रिलीज हुआ है।

    Hero Image
    Photo Credit: KHESARI LAL YADAV Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। June Mein Song Out: भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन खेसारी लाल यादव के इन दिनों एक के बाद नए गाने रिलीज हो रहे हैं। उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं। इसी बीच खेसारी का एक नया गाना रिलीज हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमेशा ही फैंस के लिए रोमांटिक गाने लेकर आने वाले खेसारी इस बार सैड सॉन्ग लेकर आए हैं। इस गाने का टाइटल ‘जून में' है। ये गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है।

    प्रेमिका ने दिया खेसारी लाल को धोखा

    खेसारी लाल यादव के सैड सॉन्ग ‘जून में' की कहानी एक ऐसे दीवाने की है, जिसकी प्रेमिका की इंटीमेट होती है और प्रेमी यानी खेसारी देखते रह जाते हैं। इस दर्द को खेसारीलाल यादव ने अपने खूबसूरत गीत और संगीत में पीरो कर पेश किया है। उनका यह गाना युवाओं के बीच खूब लोकप्रिय होने लगा है। गाना को रिलीज होने के बाद लाखों लोगों ने देख लिया है।

    गाने को लेकर खेसारी लाल ने कही ये बात

    ‘जून में' को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा, "यह गाना बेहद रोमांचक है। हम अपने और भोजपुरी के चाहने वाले लोगों से अपील करेंगे कि इसे खूब प्यार दें, ताकि मैं आगे भी ऐसे ही गाने लेकर आता रहूं।"

    नेहा पाठक ने निभाई मुख्य भूमिका

    आपको बता दें कि खेसारी लाल के साथ ‘जून में' भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा पाठक नजर आ रही हैं। नेहा ने गाने में उनकी प्रेमिका का किरदार निभाया है। गाने का लिरिक्स विशाल भारती ने लिखी है। म्यूजिक मोनू सिन्हा हैं। निर्देशक आशीष सत्यार्थी हैं। प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव हैं। आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव का गाना जून में यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। गाने के बोल भले जून में हैं, लेकिन वायरल अभी मई से ही हो रहा है। यह गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी से रिलीज हुआ है।