Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Sangharsh 2' के सेट से लीक हुआ खेसारी लाल यादव का लुक, मेघाश्री की हार्ट बीट चेक करते आए नजर

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 04 Sep 2022 02:57 PM (IST)

    Sangharsh 2 खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष 2 से उनका लुक लीक हो चुका है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खेसारी एक्ट्रेस मेघाश्री की हार्ट बीट सुनते नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Khesari Lal Yadav look leaked from the sets of Sangharsh 2

    नई दिल्ली, जेएनएन। भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे महंगे बजट की फिल्म 'संघर्ष 2' का दूसरा शेड्यूल गोरखपुर में चल रहा है। जहां से फिल्म से जुड़े कई अपडेट पहले भी सामने आ चुके हैं। इसी बीच सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के फैन पेज पर शूटिंग का एक मजेदार वीडियो शेयर किया गया।  जिसमें खेसारी लाल यादव, साउथ इंडियन एक्ट्रेस मेघाश्री, निर्देशक पराग पाटिल और डीओपी आरआर प्रिंस नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हुआ वीडियो

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में खेसारी वीडियो में पुलिस के यूनिफॉर्म नजर आ रहे हैं और उनके गले में डॉक्टर का सेटेस्कोप डाला हुआ है। फिर इस सेटेस्कोप को पराग पाटिल अपने हाथ मे लेकर मेघाश्री का चेकअप करना शुरू कर देते हैं। वीडियो में आरआर प्रिंस भी कुछ कह रहे हैं। वीडियो को 'संघर्ष 2' के सेट पर बनाया गया है। इसके बाद खेसारी भी अपनी एक्ट्रेस का हार्टबीट चेक करने लगते हैं। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- इंस्पेक्टर बना डॉक्टर। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। इस वीडियो पर खेसारी के फैंस तरह तरह के कॉमेंट भी कर रहें हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by KHESARI LAL YADAV (@khesari_yadav_fanclub)

    जल्द रिलीज होगी फिल्म

    बता दें कि इस समय संघर्ष 2 की शूटिंग गोरखपुर में चल रही है, इसके बाद फिल्में को दो और शेड्यूल है जिसकी लोकेशन के बारे में जल्द ही जानकारी खेसारी के फैंस के साथ साझा की जाएगी। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत 'संघर्ष 2' में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, साउथ इंडियन एक्ट्रेस मेघाश्री, भोजपुरी सिनेमा जगत की सुपरहॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव, खूबसूरत अदाकारा सबा खान, अभिनेता विनीत विशाल, नीलम वशिष्ठ, विनोद मिश्रा और समर्थ चतुर्वेदी सहित कई अन्य कलाकार हैं। निर्माता रत्नाकर कुमार की संघर्ष 2 एक मेगा बजट फिल्म है। फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल, सह- निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव, राइटर एंड स्टोरी वीरू ठाकुर, म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी, डीओपी आरआर प्रिंस, कॉस्ट्यूम बादशाह, मार्केटिंग हेड विजय यादव और प्रचार डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम कर रही है। 

    यह भी पढ़ें

    Anjali Arora Brutally Trolled: अंजलि अरोड़ा का संस्कारी अंदाज नहीं आया ट्रोल्स को रास, कहा, '100 चूहे खाकर..'