Anjali Arora Brutally Trolled: अंजलि अरोड़ा का संस्कारी अंदाज नहीं आया ट्रोल्स को रास, कहा, '100 चूहे खाकर..'
Anjali Arora Brutally Trolled अंजलि अरोड़ा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया हैl इसमें उन्हें श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री गणेश आरती करते हुए ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl Anjali Arora Brutally Trolled: कच्चा बादाम गाने पर डांस से फेमस हुई अंजलि अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति बप्पा की पूजा करते हुए देखा जा सकता हैl खास बात यह है कि अंजलि अरोड़ा ने इस अवसर पर पूरे विधिवत पूजा-अर्चना की हैl उन्होंने इसके साथ लिखा है, 'वेलकम बप्पाl' उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की हैl वहीं उन्होंने गणेश चतुर्थी और गणपति बप्पा मोरया जैसे हैशटैग का भी उपयोग किया हैl
अंजलि अरोड़ा का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है
अंजलि अरोड़ा का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl इसे 5 मिनट में 3800 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं वीडियो पर 178 कमेंट भी किए गए हैंl कई लोगों ने वीडियो पर दिल और आग की इमोजी शेयर की हैl वहीं कई लोगों ने गणपति बप्पा मोरया भी लिखा हैl
View this post on Instagram
अंजलि अरोड़ा को ट्रोल भी किया है
वहीं कुछ लोगों ने इसे लेकर अंजलि अरोड़ा को ट्रोल भी किया हैl एक ने लिखा है, 'पूजा भी करती हूं, जाप भी करती हूं, कहीं भगवान ना बन जाऊं, इसलिए पाप भी करती हूंl' एक ने लिखा है, 'कच्चा बादामl' एक ने लिखा है, 'गणेश के नाम से लाइक तो मत लो' एक ने लिखा है, 'सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चलीl' एक ने लिखा है, 'देखा देखी पूजा भी कर ली, वैसे तो इतना कुछ कर के बैठी होl'
View this post on Instagram
अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है
अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैl वह अपनी डांसिंग रील्स के लिए जानी जाती हैl हालांकि इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जाता हैl इसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैl अंजलि अरोड़ा लॉकअप सीजन वन में नजर आई थीl इस शो को कंगना रनोट ने जज किया थाl वह जल्द कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आनेवाली हैl
View this post on Instagram
View this post on Instagram

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।