Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब जीवन जिही का टीजर आउट, खेसारी लाल यादव और माही श्रीवास्तव की हाॅट जोड़ी ने मचाया बवाल, कल रिलीज होगा गाना

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 03:32 PM (IST)

    बता दें कि कुछ समय पहले फिल्म संघर्ष 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया था। दर्शकों को खेसारी की फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया था। अब तक संघर्ष 2 के ट्रेलर को 80 लाख से ज्यादा व्यूज व 2.4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

    Hero Image
    Photo Credit: Khesari Lal Yadav Mahi Shrivastava Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। भोजपुरी सिनेमा जगत के हिट मशीन यानी खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी आने वाली मोस्ट अवेटेड भोजपुरी एक्शन फिल्म ‘संघर्ष 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट बनीं हुई है। ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी बीच अब फिल्म को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। कल यानी 3 जून को फिल्म का नया गाना ‘गजब जीवन जिही‘ रिलीज होने जा रहा है। ऐसे में आज मेकर्स ने इस गाने की एक झलक यानी इसका टीजर रिलीज कर दिया है, जो काफी जबरदस्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेसारी के लुक ने जीता फैंस का दिल

    खेसारी लाल यादव ने अपनी आने वाली फिल्म ‘संघर्ष 2' के नए गाने गजब जीवन जिही का टीजर वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ये गाना 3 जून को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। टीजर में आप देख सकते हैं कि खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं। गाने में दोनों की जोड़ी काफी कमाल लग रही है। गाने के टीजर में खेसारी और माही राजस्थानी भेषभूषा में नजर आ रहे हैं।

    माही के एक्सप्रेशन ने मचाया बवाल

    महज 39 सेकंड के ‘गजब जीवन जिही' के टीजर में बहुत कुछ देखने को मिल रहा है। गाने में बैकग्राउंड डांसरों के साथ में खेसारी अपनी कमर मटकाते हुए तो माही अपने कातिलाना एक्सप्रेशन दिखाती नजर आ रही है। वहीं, गाने का म्यूजिक गजब का इम्पैक्ट दे रहा है। इस गाने ने फैंस की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।  गाने को खेसारी लाल यादव और सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है। वहीं, इसके लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ratnakar Kumar (@ratnakarwwrindia)

    ट्रेलर को जमकर मिला दर्शकों का प्यार

    आपको बता दें कि कुछ समय पहले फिल्म 'संघर्ष 2' का ट्रेलर रिलीज किया गया था। दर्शकों को खेसारी की फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया था। अब तक संघर्ष 2 के ट्रेलर को 80 लाख से ज्यादा व्यूज व 2.4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। बता दें कि फिल्म के सह निर्माता निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव है। इसका निर्देशन पराग पाटिल ने किया है।

    ये सितारे नजर आएंगे लीड रोल में

    फिल्म में खेसारी लाल यादव, मेघा श्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान भी लीड रोल में नजर आएंगी। 'संघर्ष 2' में सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल जैसे विलेनों से दो-दो हाथ करते नजर आएंगे। फिल्म में अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वर्णय मल्होत्रा, जे नीलम,  रोहित सिंह, पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओपी कश्यप सहित कई कलाकार है।