Ramayana के रावण के बाद 'हनुमान' बनेंगे Yash, इस फिल्म में बड़े पर्दे पर दिखेगा बजरंग बली का अवतार?
Yash As Lord Hanuman डायरेक्टर नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर केजीएफ स्टार यश का नाम काफी समय से सुर्खियों में है। इस मैथोलॉजिकल ड्रामा में यश दशानन रावण की भूमिका में नजर आ सकते हैं। इस बीच यश को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा की रावण के बाद यश बड़े पर्दे पर भगवान हनुमान भी बन सकते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Yash In Jai Hanuman Movie: डायरेक्टर प्रशांत नील की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले साउथ सुपरस्टार यश को भला कौन नहीं जानता। रॉकी के भाई के नाम से मशहूर यश आने वाले समय में नितेश तिवारी की मैथोलॉजिकल फिल्म रामायण में लंकेश यानी रावण का किरदार अदा करते हुए दिख सकते हैं।
लेकिन इस बीच यश को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि तेलुगु सुपरहीरो फिल्म हनु मैन के सीक्वल में यश भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
बड़े पर्दे पर दिखेगा यश का हनुमान अवतार
रामायण में रावण के किरदार को लेकर केजीएफ स्टार यश का नाम पहले से सुर्खियों का विषय बना हुआ था। ऐसे में अब हनु मैन के पार्ट 2 यानी जय हनुमान में बजरंग बली के किरदार के लिए यश का नाम सामने आने से चर्चाओं का बाजार एक बार फिर से गर्म हो गया है।
टेल्ली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार हनु मैन के सीक्वल जय हनुमान के लिए मेकर्स बड़ी प्लानिंग कर रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने इस मूवी में हनुमान के रोल के लिए यश से संपर्क साधा है। हालांकि इस मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है।
लेकिन अगर वास्तव में डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की जय हनुमान में यश लॉर्ड हनुमान बनकर आते हैं तो यकीनन तौर पर ये फैंस के लिए एक बड़ा एंटरटेनमेंट पैकेज होगा। खबर ये भी है कि यश के अलावा महेश बाबू को फिल्म में भगवान राम और चिरंजीवी से एक बड़े किरदार के लिए कॉन्टेक्ट किया गया है।
हनु मैन को मिली बंपर सक्केस
तेजा सज्जा स्टारर फिल्म सुपर हीरो फिल्म हनु मैन की सफलता का शोर पूरी दुनिया में बखूबी मचा है। इस मूवी ने दुनियाभर में कमाई के मामले में 300 करोड़ से ज्यादा का धमाकेदार कलेक्शन कर हर किसी को हैरान किया है, जबकि इंडिया में करीब 200 के कारोबार से इस फिल्म ने मेकर्स को मोटा मुनाफा कमा कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।