Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yash Lesser Known Facts: केजीएफ चैप्टर 2 के अभिनेता 'यश' का असली नाम कुछ और, पढ़ें जीवन से जुड़ी 5 दिलचस्प बातें

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 08 Jan 2023 02:25 PM (IST)

    Yash Lesser Known Facts केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आए यश का 8 जनवरी को जन्मदिन है। वह केजीएफ फिल्मों में माध्यम से काफी पॉपुलर हुए है। उनका असली नाम यश नहीं है। यह नाम उन्होंने पर्दे के लिए अपनाया है।

    Hero Image
    Yash Lesser Known Facts: यश का शनिवार को जन्मदिन है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Yash Lesser Known Facts: अभिनेता यश का आज जन्मदिन है। उन्होंने केजीएफ चैप्टर 2 और 1 से काफी लोकप्रियता पाई है। इन दो फिल्मों के कारण वे भारत के बड़े कलाकारों में शामिल हो गए हैं। हालांकि इस स्थान पर पहुंचने के लिए यश को कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। उनका एक्टिंग डेब्यू सन 2000 में हुआ था। इसके बाद वह लगातार संघर्ष करते रहे और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी इमेज बनाने के लिए उन्हें 22 वर्षों का लंबा सफर तय करना पड़ा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है

    क्या आप जानते हैं केजीएफ चैप्टर 2 के अभिनेता यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है। हालांकि बाद में उन्होंने यश नाम अपने स्टेज और एक्टिंग करियर के लिए चुना। तब से वह कर्नाटक में इसी नाम से फेमस है।

    यश ने थिएटर और टीवी सीरियल से एक्टिंग की शुरूआत की थी

    नवीन कुमार गौड़ा उर्फ यश ने थिएटर और टीवी सीरियल से एक्टिंग की शुरूआत की थी। उन्होंने 2003 में बेंगलुरु में टेलीविजन शो में काम करना शुरू किया था।

    यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma की मां का नया खुलासा, कहा- शीजान खान की दूसरी गर्लफ्रेंड से चैट पढ़कर बेटी हो गई थी अपसेट

    View this post on Instagram

    A post shared by Yash (@thenameisyash)

    यश ने 2007 में आई जमवादा हुडुगी फिल्म से डेब्यू किया था

    सन 2007 में यश ने जमवादा हुडुगी फिल्म से डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया था।

    यश को मोगिना मनासू ने दिलाई पहचान

    2008 में आई उनकी फिल्म मोगिना मनासू ने उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड दिलाया। इस फिल्म में भी वे सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका में ही नजर आए थे। हालांकि इस भूमिका से वे काफी चर्चे में रहे और उन्हें काफी लोकप्रियता भी मिली।

    यह भी पढ़ें: कटरीना कैफ की बहन Isabelle Kaif की जन्मदिन की पार्टी में विक्की कौशल भी आए नजर, सभी ने किया जमकर एन्जॉय

    View this post on Instagram

    A post shared by Yash (@thenameisyash)

    यश अपनी पत्नी राधिका पंडित के साथ भी कर चुके हैं काम

    यश अक्सर अपनी पत्नी राधिका पंडित के साथ भी नजर आते हैं। वे उनके साथ भी टेलीविजन शो में काम कर चुके हैं। दोनों ने मोगिना मनासू नामक फिल्म में साथ काम किया था। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। कई सालों तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने दिसंबर 2016 में शादी करने का निर्णय लिया। दोनों को दो बच्चे भी है। यश जल्द केजीएफ चैप्टर 3 में नजर आएंगे। हालांकि इस फिल्म को लेकर अभी और कोई नई जानकारी नहीं आई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Yash (@thenameisyash)