KGF 2: पैसों की तंगी के कारण 'केजीएफ' के कासिम चाचा ने कैंसर की हालत में भी की थी शूटिंग, सूजन छिपाने के लिए रखी दाढ़ी
KGF actor Harish Roy reveals his throat cancer केजीए 1 और केजीएफ 2 में यश के साथ नजर आए एक पॉप्युलर एक्टर को लेकर बुरी खबर सामने आई है। एक्टर ने अपनी सालों पुरानी बीमारी का खुलासा किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। एक्टर हरीश राय कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने- माने अभिनेता हैं। वे सैंडलवुड इंडस्ट्री में स्ट्रॉन्ग सपोर्टिंग रोल प्ले करने के लिए जाते हैं। हरीश राय हाल ही में रिलीज हुए ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 में नजर आए थे और इस फिल्म ने उन्हें साउथ के साथ नॉर्थ में भी पॉप्युलैरिटी दिलाई। केजीएफ चैप्टर 2 में हरीश राय ने रॉकी भाई के चाचा कासिम का किरदार निभाया था। अब एक्टर को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। हरीश ने अपनी बिमारी का खुलासा किया है और बताया है कि उन्हें पिछले तीन सालों से कैंसर है, लेकिन इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं। पहले उन्हें थायराइड था, जिसने बाद में कैंसर का रुप ले लिया।
हरीश राय ने बताया कि उन्होंने काफी समय तक अपनी बीमारी को छिपाए रखा क्योंकि उन्हें डर था कि वो अपने कई प्रोजेक्ट्स से हाथ धो बैठेंगे और उन्हें इलाज को लिए पैसों की शख्त जरुरत थी। यहां तक कि उन्होंने अपनी सर्जरी भी टाल दी थी और केजीएफ 2 के रिलीज का इंतजार कर रहे थे क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे। अब वे कैंसर के चौथे स्टेज में हैं और उनकी कंडीशन दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है।
हरीश राय ने यूट्यूबर गोपी गौडरू को दिए इंटरव्यू में अपनी बीमारी का खुलासा किया और अपने कैंसर के बारे में बात करते हुए कहा, "स्थितियां आपको महानता प्रदान कर सकती हैं या चीजें आपसे दूर ले जा सकती हैं। भाग्य से बचने का कोई रास्ता नहीं है। मैं तीन साल से कैंसर से पीड़ित हूं। केजीएफ में परफॉर्म करते वक्त मेरी लंबी दाढ़ी होने का एक कारण था। इस बीमारी के कारण मेरी गर्दन में जो सूजन थी उसे छिपाने के लिए मैंने दाढ़ी रखी थी। मैंने अपनी सर्जरी भी बंद कर दी थी क्योंकि पहले मेरे पास पैसे नहीं थे। मैंने फिल्मों के रिलीज होने तक इंतजार किया। अब जबकि मैं चौथे स्टेज में हूं, चीजें और खराब होती जा रही हैं।"
हरीश राय कन्नड़ फिल्मों में नेगेटिव रोल करने के लिए जाने जाते हैं। केजीएफ के अलावा उन्होंने जोड़ी हक्की, तयव्वा, संजू वेड्स गीता समेत कई हिट फिल्मों में काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।