Kesariya Song Release date: इस दिन रिलीज होगा आलिया-रणबीर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का रोमांटिक सॉन्ग ‘केसरिया’
Kesariya Song Release date आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र सितंबर में रिलीज होने वाली हैं। अब जानकारी आ रही है कि ब्रह्मास्त्र के रोमां ...और पढ़ें
नई दिल्ली, जेएनएन।Kasriya Song Release date: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बीते दिनों से अपनी आगामी फिल्मों और अपने पेरेंट्स बनने की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। दोनों जल्द ही अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र से एक-दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेश साझा करने वाले हैं। अब जानकारी आ रही है कि, मेकर्स उनके फिल्म के रोमांटिक सॉन्ग केसरिया को रिलीज करने के लिए पूरे तरह से तैयार है। इस गाने में आलिया और रणबीर एक-दूसरे के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे।
इस दिन रिलीज होगा केसरिया
अब ईटाइ्म्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि, ब्रह्मास्त्र मेकर्स सॉन्ग केसरिया को जल्द ही रिलीज कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, आलिया-रणबीर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का सॉन्ग केसरिया को लेकर फैंस में इतना गुस्सा है कि गाने के निर्देशक प्रीतम को फैंस को बताना पड़ा की केसरिया का पूरा संस्करण जल्द ही रिलीज होने वाला है। उनका ये सॉन्ग 15 जुलाई को रिलीज होने वाला है।
View this post on Instagram
यहां देखें टीजर
View this post on Instagram
बता दें, ब्रह्मास्त्र के इस गाने का टीजर आलिया रणबीर कपूर की शादी के वक्त रिलीज किया गया था। इस टीजर वीडियो में आलिया और रणबीर बनारस की गलियों में एक-दूसरे के साथ रोमांस करते हुए दिख रहे हैं और साथ में मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए नजर आ रहे हैं। केसरिया के इस टीजर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था।
View this post on Instagram
इस दिन रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये सुपरनेचुरल साई-फाई फिल्म की कहानी सुपरपावर शिवा के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देंगी। फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर सुपरपावर शिवा के मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं, जबकि आलिया भट्ट ईशा की भूमिका में नजर आने वाली हैं।
View this post on Instagram
ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। धर्मा प्रोडेक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में नजर आने वाले हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।