Kerala State Film Awards 2023: ममूटी को मिला बेस्ट एक्टर का खिताब, विंसी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखें विनर लिस्ट
Kerala State Film Awards 2023 हाल ही में आयोजित हुए 53वां केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स में सम्मानित किए जाने वाली फिल्म और सितारों की लिस्ट आ गई है। केरल के संस्कृति मंत्री साजी चेरियन ने विनर्स की अनाउंसमेंट की। आइए आपको बताते हैं कि अवॉर्ड फंक्शन में किस फिल्म स्टार्स और डायरेक्टर-राइटर को सम्मानित किया गया है। 21 जुलाई को ये फंक्शन आयोजित हुआ।

नई दिल्ली, जेएनएन। Kerala State Film Awards 2023: 21 जुलाई 2023 को 53वें केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स आयोजित किया गया। केरल के संस्कृति मंत्री साजी चेरियन (Saji Cherian) ने सभी विजेताओं के नाम की घोषणा की। विनर्स की अनाउंसमेंट 19 जुलाई को ही होनी थी। हालांकि, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन के बाद सरकार ने इस कार्यक्रम को शुक्रवार तक के लिए टाल दिया था।
इस बार अवॉर्ड सेरेमनी में कॉम्पटीशन तगड़ा था। खैर, आइए आपको बताते हैं कि इस बार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े किन सितारों को सम्मानित किया गया।
किसे मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड?
लिजो जोस पेलिसरी द्वारा निर्देशित मूवी नानपाकल नेरथु मयाक्कम (Nanpakal Nerathu Mayakkam) को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म को 154 फिल्मों की लिस्ट में चुना गया। 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई थी।
कौन बना बेस्ट एक्टर?
फिल्म नानपाकल नेरथु मयाक्कम में अपने उम्दा परफॉर्मेंस के लिए एक्टर ममूटी (Mammootty) को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। 71 साल के अभिनेता पांच दशक से फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का जादू चला रहे हैं।
कौन हैं इस साल की बेस्ट एक्ट्रेस?
27 साल की मशहूर अभिनेत्री विंसी अलोशियस (Vincy Aloshious) को 53वें केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड उन्हें फिल्म रेखा के लिए मिला है। 4 साल पहले ही एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है।
बेस्ट डायरेक्टर का खिताब किसे मिला?
'टेक ऑफ' और 'सी यू सून' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके महेश नारायणन (Mahesh Narayanan) ने केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट डायरेक्टर का खिताब अपने नाम किया। उन्हें फिल्म अरियिप्पु के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
इन सितारों को भी मिले अवॉर्ड्स
कमल केएम ने फिल्म पदा के लिए बेस्ट राइटर का खिताब जीता। रथीश बालाकृष्णन पोडुवल ने फिल्म नाना थान केस कोडु के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले (ओरिजिनल) का पुरस्कार जीता और राजेश पिन्नादान को फिल्म ओरु थेक्कन थल्लू केस के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले (एडेप्टेशन) का अवॉर्ड मिला।
53वें केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स में बंगाली फिल्म निर्देशक और स्क्रीनप्ले राइटर गौतम घोष के नेतृत्व में फेमस साउथ एक्ट्रेस गौतम, सिनेमेटोग्राफर हरि नायर, सिंगर जेन्सी ग्रेगरी और साउंड डिजाइनर डी युवराज ने बतौर जूरी इस अवॉर्ड सेरेमनी का जिम्मा संभाल रखा था। उन्होंने ही इस सेरेमनी में विनर्स की लिस्ट तैयार की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।