Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गिफ्ट में लग्‍जरी कार मिलने पर Katrina Kaif ने कहा Thank You, फैंस पूछ रहे किसने दिया ये गिफ्ट

    By Rizwan MohammadEdited By:
    Updated: Mon, 06 May 2019 05:11 PM (IST)

    Katrina Kaif ने गिफ्ट में लग्‍जरी कार मिलने के बाद सोशल मीडिया पर थैंक्‍यू लिखा है। फैंस पूछ रहे हैं कि यह गिफ्ट उन्‍हें किसने दिया है। रिपोर्ट्स हैं ...और पढ़ें

    गिफ्ट में लग्‍जरी कार मिलने पर Katrina Kaif ने कहा Thank You, फैंस पूछ रहे किसने दिया ये गिफ्ट

    नई दिल्ली, जेएनएन। खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को जगुआर लैंड रोवर कार गिफ्ट में मिली है। उन्‍होंने कार के साथ अपनी तस्‍वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। उनके फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि यह कार उनको किसने गिफ्ट की है। माना जा रहा है कि इस लग्‍जरी को सलमान खान ने कैटरीना को गिफ्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपरस्‍टार सलमान खान (Salman Khan) की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म भारत में कैटरीना कैफ महत्‍वपूर्ण किरदार निभा रही हैं। उन्‍होंने हाल ही में इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट शेयर किया है। इस पोस्‍ट में उन्‍होंने जगुआर लैंड रोवर कार के साथ खड़ी हुई हैं। उन्‍होंने बेहद खूबसूरत ड्रेस पहने हुए हैं।

    कैटरीना ने फोटो के साथ कैप्‍शन में लिखा है कि मोदी मोटर्स, जगुआर लैंड रोवर, वोर्ली को बहुत धन्यवाद। खबरों के मुताबिक यह लग्‍जरी कार सलमान खान ने कैटरीना कैफ को गिफ्ट की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रेंज रोवर की टॉप मॉडल इस कार की कीमत लाखों मे है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    ⭐️🎥 #Bharat आन लोकेशन the man beside me is the actual owner of this classic 1960 s Land Rover , who was convinced i couldn’t handle the car , while I was convinced I could 😉

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

    बाजार के मुताबिक इस कार की कीमत 49 लाख से 60 लाख के बीच है। कैटरीना को कार बेहद पसंद हैं। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक और फोटो शेयर किया है। फोटो के साथ उन्‍होंने लिखा है कि यह कार फिल्‍म भारत के सेट पर है। यह 1960 की क्‍लासिक लैंड रोवर कार है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Thank you Modi Motors Jaguar Land Rover Worli for the wonderful experience @landrover_modimotors #RangeRover

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

    बता दें कि कैटरीना इन दिनों फिल्‍म भारत की शूटिंग में बिजी हैं। इसके बाद उनके पास अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी है। जबकि सलमान खान भारत की शूटिंग के बाद फिल्‍म इंशाअल्‍लाह की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्‍म में सलमान के साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी। यह पहला मौका होगा जब यह जोड़ी साथ में पर्दे पर नजर आएगी। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    This Eid... Ishq meetha hai... #ChashniTeaser @bharat_thefilm @BeingSalmanKhan @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @vishaldadlani @shekharravjiani #AbhijeetSrivastava @vaibhavi.merchant @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप