Ranbir Kapoor-दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म से काटा गया था Katrina Kaif का रोल, खुद बताई पूरी कहानी
Katrina Kaif ने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग जगह बनाई है। आज उनकी गिनती बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में होती है। कटरीना कैफ Ranbir Kapoor संग अपने रिश्ते को लेकर भी खूब चर्चा में रह चुकी हैं। अब बॉलीवुड की टाइग्रेस ने हाल ही में बताया कि वह दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म का हिस्सा थीं लेकिन उनका रोल काट दिया गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आलिया भट्ट पर अपना दिल हारने से पहले बॉलीवुड की दो टॉप मोस्ट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कटरीना कैफ को डेट कर चुके हैं। दोनों के साथ ही 'सांवरिया' एक्टर रणबीर कपूर का रिश्ता काफी लंबे समय तक रहा है।
जिस साल रणबीर-दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत की थी, उसी साल 2007 में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। हालांकि, साल 2009 में दोनों की राहें अलग हो गयीं और रणबीर की जिंदगी में कटरीना की एंट्री हुई।
रणबीर-दीपिका और कटरीना की लव स्टोरी से लेकर झगड़े तक की कहानियां तो हमने काफी बार सुनी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये तीनों एक साथ एक ही फिल्म में काम भी करने वाले थे।
इस बात का खुलासा खुद कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने एक इंटरव्यू में किया और बताया कि कैसे उनका दीपिका और रणबीर की फिल्म से रोल काट दिया गया था।
एक ही फिल्म का हिस्सा बनने वाले थे रणबीर-कटरीना और दीपिका
कटरीना कैफ आज भले ही बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं, लेकिन उनके संघर्ष का दौर भी छोटा नहीं रहा है। 'अजब प्रेम की गजब कहानी' एक्ट्रेस ने हाल ही में मिड डे से खास बातचीत में बताया कि वह रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'बचना ए हसीनों' में काम करने वाली थीं, लेकिन फाइनल स्क्रिप्ट से उनका नाम हटा दिया गया था।
यह भी पढ़ें: Katrina Kaif से शादी के बाद पूरी तरह बदल गए हैं Vicky Kaushal, बोले- 'ऐसा मैं 33 साल में नहीं था...'
एक्ट्रेस ने बातचीत में कहा,
"मैं उसमें चौथी गर्ल बनी थी, लेकिन उसमें से मेरा किरदार कट कर दिया गया था"।
आपको बता दें कि बचना ए हसीनों में दीपिका पादुकोण के अलावा मिनिषा लाम्बा और बिपाशा बसु ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
रणबीर-दीपिका के करियर की थी दूसरी फिल्म
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण दोनों ने ही अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में अलग-अलग फिल्मों से की थी। रणबीर कपूर ने जहां संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से अपना करियर शुरू किया, तो वहीं दीपिका को शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के अपोजिट 'ओम शान्ति ओम' से बड़ा ब्रेक मिला।
साल 2008 में दोनों ने सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'बचना ए हसीनों' में काम किया। इसके अलावा कटरीना कैफ के साथ रणबीर कपूर ने राजनीति, अजब प्रेम की गजब कहानी और जग्गा जासूस में साथ काम किया है।
यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal के अनसीन वीडियो को देख फैंस हुए दंग, बोले- 'कटरीना इसे कैसे मिल गई'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।