Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रणबीर कपूर से ब्रेकअप के 3 साल बाद ‘भारत’ गर्ल कटरीना कैफ ने दिया ये बड़ा बयान

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Mon, 29 Apr 2019 04:55 PM (IST)

    Katrina Kaif opened up break up with Ranbir Kapoor रणबीर कपूर से ब्रेकअप के तीन साल बाद कटरीना कैफ ने बड़ा बयान दिया है। ...और पढ़ें

    रणबीर कपूर से ब्रेकअप के 3 साल बाद ‘भारत’ गर्ल कटरीना कैफ ने दिया ये बड़ा बयान

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक वक्त था जब बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों के शादी तक कर लेने की अटकलें थीं। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों अलग हो गए। ब्रेकअपक बाद इस रिश्ते को लेकर ना तो रणबीर कपूर ने खुलकर बात की और ना ही कटरीना कैफ ने इस बारे में बात की। लेकिन अब कटरीना ने रणबीर से ब्रेकअप पर खुलकर बात की है। साथ ही ये भी बताया है कि वो कैसे इस दर्द से उबर पाईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक कटरीना कैफ ने बताया की मुझे ब्रेक लेना जरूरी था क्योंकि मुझे जिंदगी में आगे बढ़ने था। मेरे साथ जो कुछ हो रहा था वो सब मुझे महसूस करना था। इस रिश्ते में अपने हिस्से की जिम्मेदारी मुझे लेनी थी। लेकिन जिंदगी के इस पड़ाव में मेरी मां ने मेरी बहुत मदद की।  मां ने मुझे एक सलाह दी जिसने मुझे इस दर्द से उबरने मदद की। मां ने कहा, कई लड़कियां और महिलाएं इस पड़ाव से गुजरती हैं अगर तुम्हें लगता है कि तुम अकेली हो तो तुम नहीं हो। मां के इस विचार ने मुझे लाइफ में काफी हद तक सहज कराया।

    वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ में नजर आने वाली हैं। भारत में वो लीड रोल में होंगी। फिल्म ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज होगी। वहीं रणबीर कपूर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। इस फिल्म  में उनके साथ आलिया भट्ट लीड रोल में होंगी। वैसे आपको बता दें कि रणबीर इस समय आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं। जबकि कटरीना कैफ अभी सिंगल हैं।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Kumud Raina 1975 .... I had the most incredible time working on this character, the whole journey has been the most exciting for me yet , after working with @aliabbaszafar in three films. Cant wait for everyone to see the film.

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on